Home राजनीति MP: महिलाओं पर अत्याचार को लेकर कमलनाथ के बयान पर मंत्री सारंग...

MP: महिलाओं पर अत्याचार को लेकर कमलनाथ के बयान पर मंत्री सारंग का पलटवार- कमलनाथ लाशों पर राजनीति कर रहे हैं

105
0

भोपाल। मध्य प्रदेश में महिलाओं पर अत्याचार को लेकर कमलनाथ के बयान पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि जब कमलनाथ के हाथों में मध्य प्रदेश की कमान थी तब ऐसा विचार कर लेते और और कह देते कि महिलाओं पर अत्याचार रोक दो।

कमलनाथ के मुख्यमंत्री रहते हुए उनके निवास से डेढ़ किलोमीटर दूर बच्ची के साथ बलात्कार हुआ था, लेकिन उस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई। मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि

कमलनाथ लाशों पर राजनीति कर रहे हैं और अपनी राजनीतिक रोटी सेक रहे हैं। अनर्गल बयानबाजी करना कांग्रेस के नेताओं की आदत हो गई है। विश्वास सारंग ने कहा कि मध्यप्रदेश में कानून व्यवस्था दुरुस्त है। घटना के तुरंत बाद मुस्तैदी के साथ सरकार और पुलिस ने काम किया है।

सभी दोषियों पर फास्ट्रैक में केस चलेगा और कड़ी से कड़ी सजा मिले यह हमारा उद्देश्य है। ऐसी घटना की पुनरावृत्ति ना हो उसके पूरे इंतजाम किए जाएंगे। कमलनाथ डींगें हांकते हैं कि उन्होंने मध्यप्रदेश की सेवा की। उन्होंने 50 साल तक मध्य प्रदेश को लूट कर अपना हेलीकॉप्टर और हवाई जहाज बना लिया। कमलनाथ 15 महीने सरकार में रहे, वह केवल दर्शन दिखाने के लिए चंद घंटों के लिए मध्यप्रदेश आते हैं और डींगें ऐसी हांकते हैं कि उन्हें मध्यप्रदेश की बहुत ज्यादा फिक्र है। 15 महीने मध्य प्रदेश को लूटने वाले कमलनाथ कोरोना काल में कहां गायब थे।