Home देश Covid-19 Vaccination: देश में टीकाकरण का आंकड़ा 34 करोड़ के पार, 24...

Covid-19 Vaccination: देश में टीकाकरण का आंकड़ा 34 करोड़ के पार, 24 घंटों में दी गई 42.64 लाख डोज

39
0

देश में टीकाकरण का आंकड़ा 34 करोड़ के पार हो गया है. आज सुबह तक 34,00,76,232 वैक्सीन डोज दी जा चुकी हैं. वहीं, पिछले 24 घंटो में 42,64,123 वैक्सीन डोज दी गई.

नई दिल्लीः भारत मे अब तक 34 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन डोज दी जा चुकी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक शुक्रवार सुबह तक 34,00,76,232 वैक्सीन डोज दी जा चुकी है जिसमें 27,94,54,091 लोगों पहली डोज दी जा चुकी है जबकि 6,06,22,141 दोनो डोज दी जा चुकी है.

पिछले 24 घंटो में यानी 1 जुलाई को 42,64,123 वैक्सीन डोज दी गई जिसमें 32,80,998 को पहली डोज दी गई जबकि 9,83,125 दूसरी डोज दी गई है. इसमे 18 से 44 साल आयु वर्ग के 24,51,539 लोगों को पहली डोज दी गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अब तक दी गई 34,00,76,232 डोज का आंकड़ा इस तरह है..

  • 1,02,16,567 हैल्थकेयर वर्कर को पहली और 72,70,476 हैल्थकेयर वर्कर को दूसरी डोज दी जा चुकी है.
  • 1,75,30,718 फ्रंटलाइन वर्करों को पहली डोज और 95,51,936 दूसरी डोज दी गई है.
  • 18 से 44 साल के 9,41,03,985 लोगों को पहली और 22,73,477 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज मिल चुकी है.
  • 45 से 59 साल की उम्र के 8,92,46,934 लोगों को पहली और 1,68,55,676 लोगों को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज दी जा चुकी है.
  • इसके अलावा 60 साल से ज्यादा उम्र के 6,83,55,887 लोगों को पहली और 2,46,70,576 दूसरी डोज दी जा चुकी है.


आठ राज्य 18-44 वर्ष के आयु वर्ग में 50 लाख से ज्यादा लोगों को पहली डोज
आठ राज्य ऐसे है जिन्होंने 18-44 वर्ष के आयु वर्ग में 50 लाख से ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दे दी है. ये राज्य हैं उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तमिलनाडु, बिहार, गुजरात, कर्नाटक और महाराष्ट्र.

पिछले 24 घंटो में 46,617 नए मामले सामने आए है 853 लोगों की मौत हुई है. देश में अब तक 3,04,58,251 लोग संक्रमित हो चुके है जिसमें से 2,95,48,302 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके जबकि 4,00,312 लोगों की मौत हो चुकी हैं.वहीं देश मे अब 5,09,637 एक्टिव केस है जिनका इलाज जारी है. अब तक 34,00,76,232 वैक्सीन डोज दी जा चुकी है.