Home देश कोरोना टीकाकरण: राज्यों को 24 लाख से ज्यादा खुराकें मिलेंगी पहले सप्ताह...

कोरोना टीकाकरण: राज्यों को 24 लाख से ज्यादा खुराकें मिलेंगी पहले सप्ताह में

44
0

स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि राज्यों को 24 लाख से ज्यादा खुराकें जुलाई के पहले सप्ताह में मिलेंगी। इसके लिए नई खेप जारी हो चुकी है। इसी सप्ताह के अंत तक यह खुराक राज्यों के पास उपलब्ध होंगी। बुधवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है कि अब तक राज्यों को 32.13 करोड़ खुराक दी गई हैं, जिनमें से फिलहाल 31,40,75,654 खुराक की खपत हुई है। राज्यों के पास अभी 73,00,166 खुराक उपलब्ध हैं जिन्हें दिया जाना बाकी है। इसके अलावा 24,65,980 से ज्यादा खुराक की खेप जारी हो चुकी है। जल्द ही यह राज्यों को मिल जाएगी।

मंत्रालय ने यह भी बताया कि देश में अब तक 33.28 करोड़ से अधिक टीकाकरण हो चुका है। पिछले एक दिन में 36.51 लाख से अधिक खुराकें दी गईं। अब तक 44,33,853 सत्रों के जरिए टीकाकरण किया जा चुका है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 21 जून से नए दिशा निर्देश के तहत राज्यों को खुराक आपूर्ति संबंधी पहले ही जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है। ताकि वह उक्त संख्या के अनुसार टीकाकरण को जारी रख सकें।

वहीं भारत बायोटेक कंपनी ने जानकारी दी है कि 22 से 28 जून के बीच देश के 18 राज्यों के लिए कोवाक्सिन आपूर्ति की गई है। जबकि 27 अलग-अलग शहरों में स्थित प्राइवेट अस्पतालों को भी वैक्सीन उपलब्ध कराई गई है। इसके अलावा कोविन वेबसाइट के अनुसार अब तक देश में वैक्सीन के लिए 35 करोड़ से ज्यादा पंजीयन हो चुके हैं।