Home खेल विराट कोहली के गुस्से पर दिग्गज क्रिकेटर का बड़ा बयान, कहा- अति...

विराट कोहली के गुस्से पर दिग्गज क्रिकेटर का बड़ा बयान, कहा- अति कर देते हैं भारतीय कप्तान, दब जाती है टीम इंडिया

39
0

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) मैदान पर काफी आक्रामक नज़र आते हैं. वे अपनी भावनाएं छुपाते नहीं हैं और इसके चलते कई बार आलोचनाएं भी झेलते हैं. इस बारे में वेस्ट इंडीज के दिग्गज गेंदबाज रहे माइकल होल्डिंग (Michael Holding) का बयान आया है. उन्होंने भारतीय कप्तान को सराहा है लेकिन साथ ही सलाह दी है कि वे अपनी आक्रामकता थोड़ी कम करें. माइकल होल्डिंग का मानना है कि कई बार विराट कोहली की आक्रामकता ज्यादा हो जाती है और इससे उनके टीम साथी भी दबाव में रहते हैं. कोहली भारत के सबसे कामयाब कप्तानों में से एक हैं.

इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में माइकल होल्डिंग ने विराट कोहली की तुलना महान बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स के साथ की. उन्होंने कहा, ‘विराट कोहली ऐसे व्यक्ति हैं जो दिल की बात छुपाते नहीं हैं. वह ऐसे व्यक्ति हैं जो आपको बता देंगे कि वह कैसा महसूस करते हैं. मुझे लगता है कि कई बार वह भावनाओं में बह जाते हैं लेकिन विराट कोहली ऐसे ही हैं. वह इस मामले में विव (रिचर्ड्स) जैसे हैं. विव कभी-कभार मैदान पर खुद को ज्यादा ही व्यक्त कर देते थे. लेकिन यही तो इन दोनों का व्यक्तित्व है. वे खुद को थोड़ा ढाल सकते हैं लेकिन यदि आप मस्टैंग कार है तो उसे सरकने के लिए कहना सही नहीं है. वह तो सरपट भागने के लिए ही बनी है’

कोहली को थोड़ा रिलैक्स होने की जरूरत

होल्डिंग ने आगे कहा कि विराट कोहली को थोड़ा रिलैक्स होने की जरूरत है जिससे कि उनके टीम साथी खुद को आजादी से व्यक्त कर सकें. बकौल होल्डिंग, ‘जहां तक कप्तानी की बात है तो मैंने भारत को तब ही देखा है जब उन्होंने इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका का दौरा किया है. विराट के बारे में मैं यही कहूंगा कि वह थोड़ा कम आक्रामकता रखे जिससे कि उनकी टीम रिलैक्स हो सके. क्योंकि मुझे लगता है कि उनमें से कई दबाव में आ जाते हैं.’

इंग्लैंड से टेस्ट में भिड़ेगी टीम इंडिया

विराट कोहली की कप्तानी में हाल ही में भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेला है. इसमें उसे आठ विकेट से हार झेलनी पड़ी थी और इस खिताब को जीतने वाली पहली टीम बनने का मौका टीम इंडिया के हाथों से निकल गया था. इस हार के बाद विराट कोहली की कप्तानी पर सवाल भी उठे थे. कई लोगों का कहना था कि उनसे कप्तानी वापस ले लेनी चाहिए. भारतीय टीम अब 4 अगस्त से नॉटिंघम में इंग्लैंड से टेस्ट सीरीज खेलेगी.