Home छत्तीसगढ़ दंतेवाड़ा में एक नक्सली ने किया सरेंडर, तो वहीं बीजापुर में जवानों...

दंतेवाड़ा में एक नक्सली ने किया सरेंडर, तो वहीं बीजापुर में जवानों ने बरामद किया 10KG का पाइप बम

36
0

बस्तर के दंतेवाड़ा व बीजापुर जिले की पुलिस को नक्सल अभियान के तहत बड़ी कामयाबी मिली है। दंतेवाड़ा में लोन वर्राटू अभियान के तहत एक जनमिलिशिया सदस्य ने सरेंडर किया है, तो वहीं बीजापुर जिले के मिरतुर थाना क्षेत्र से जावनों ने माओवादियों द्वारा लगाए गए 10 KG के पाइप बम को बरामद किया है। माओवादियों द्वारा सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के मंसूबे से लगाए गए पाइप बम को BDS की टीम ने मौके पर ही डिफ्यूज कर दिया है।

तेवाड़ा – एक जनमिलिशिया सदस्य ने किया सरेंडर

दंतेवाड़ा पुलिस के द्वारा जिले में लोन वर्राटू अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत अरनपुर थाना क्षेत्र में सक्रिय जनमिलिशिया सदस्य राजा उर्फ बैटी उर्फ राजेश कुंजाम ने दंतेवाड़ा पुलिस के समक्ष सरेंडर कर मुख्यधारा में लौटा। दंतेवाड़ा के SP डॉ अभिषेक पल्लव ने बताया कि बोटी पिछले कई वर्षों से नक्सल संगठन में जुड़ कर काम कर रहा था। यह माओवादियों की मीटिंग व भोजन की व्यवस्था करने का, बैनर पोस्टर लगाने का, सड़क काटने सहित अन्य काम किया करता था। SP ने बताया कि लोन वर्राटू अभियान से प्रभावित होकर अब तक 98 इनामी सहित कुल 372 नक्सली सरेंडर कर चुके हैं।

बीजापुर – मिरतुर में जवानों ने बरामद किया 10 KG का पाइप बम

रविवार को सुरक्षाबल मिरतुर व बेचापाल इलाके में सर्चिंग पर निकले हुए थे। इस इलाके में कोकोड़ी पारा के पास एक पुलिया के समीप नक्सलियों ने जवानों को नुकसान पहुंचाने के मंसूबे से पाइप बम लगा कर रखा था। लेकिन BDS की टीम ने अपनी सूझबूझ दिखाई और इस 10 KG के पाइप बम को बरामद कर मौके पर ही डिफ्यूज कर माओवादियों के मंसूबों को नाकाम कर दिया।