Home खेल ICC का क्रिकेट फैंस को बेमिसाल तोहफा- 8 साल में होंगे 10...

ICC का क्रिकेट फैंस को बेमिसाल तोहफा- 8 साल में होंगे 10 वर्ल्ड कप, जानिये सभी बड़े फैसले

37
0

आईसीसी क्रिकेट काउंसिल (ICC) की बैठक में मंगलवार को कई बड़े फैसले लिये गए. आईसीसी ने अगले 8 सालों के लिए फ्यूचर टूर्स कार्यक्रम (FTP) तैयार किया वहीं साथ में उसने इसी साल भारत में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए बीसीसीआई को भी थोड़ी राहत दी. इस बैठक में आईसीसी ने कई ऐसे फैसले लिये जो क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी की तरह है.

आईसीसी के फ्यूचर टूर्स प्रोग्राम के मुताबिक 2024 से 2031 तक 4 टी20 वर्ल्ड कप होंगे जिसमें 20 टीमें हिस्सा लेंगे. इसके अलावा 2 वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन होगा जिसमें कुल 14 टीमों को शामिल किया जाएगा. वहीं इस दौरान 2 चैंपियंस ट्रॉफी और 4 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप भी होंगी.

आईसीसी ने फैसला किया है कि 2024-31 के दौरान होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में कुल 55 मैच होंगे वहीं वनडे वर्ल्ड कप में 54 मैच कराए जाएंगे. पुरुष विश्व कप में सात सात टीमों के दो समूह होंगे और शीर्ष तीन तीन टीमें सुपर सिक्स में पहुंचेंगी. इसके बाद सेमीफाइनल और फाइनल होंगे. यही फॉर्मेट 2003 विश्व कप में भी था. टी20 विश्व कप में पांच पांच के चार समूह होंगे. हर समूह से शीर्ष दो टीमें सुपर आठमें पहुंचेंगी जिसके बाद सेमीफाइनल और फाइनल होंगे.

जिस चैंपियंस ट्रॉफी को आईसीसी ने हाल ही में बंद कर दिया था वो 2025 में एक बार फिर आयोजित होगी. इसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन 2029 में होगा.

आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल्स 2025, 2027, 2029 और 2031 में खेले जायेंगे. आईसीसी महिला टूर्नामेंट का शेड्यूल पहले ही तय हो चुका है.

आईसीसी बोर्ड ने अगले चक्र में सभी पुरुष, महिला और अंडर 19 टूर्नामेंटों के मेजबान के निर्धारण की प्रक्रिया को भी मंजूरी दी. पुरुषों के टूर्नामेंटों के मेजबान का चयन सितंबर में होगा जबकि महिलाओं के टूर्नामेंट और टी20 टूर्नामेंटों के मेजबान नवंबर में चुने जायेंगे.