Home देश Sarkari Naukri 2021: एनएचएआई में नौकरी के लिए आवेदन की अंतिम दिन...

Sarkari Naukri 2021: एनएचएआई में नौकरी के लिए आवेदन की अंतिम दिन आज, जानें डिटेल

46
0

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (National Highway Authority of India ) की ओर से डिप्टी मैनेजर, टेक्निकल के पदों पर निकाली गई भर्तियों के लिए आज आवेदन की अंतिम तिथि है. ऐसे में जिन इच्छुक अभ्यर्थियों ने अभी तक इन पदों के लिए आवेदन नहीं किया है. वह एनएचएआई की अधिकारिक वेबसाइट nhai.gov.in के जरिए 28 मई 2021 रात 12 बजे से पहले आवेदन कर सकते हैं. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 41 रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएगी.

आवेदन के पहले पढ़ें नोटिफिकेशन

इन पदों के लिए इच्छुक अभ्यर्थी पीएससीबीएल की ओर से जारी अधिकारिक नोटिफिकेशन को पढ़ने के बाद ही आवेदन करें. नियमानुसार किया गया आवेदन ही मान्य होगा. ऑनलाइन आवेदन पत्र में गलती या फिर कमी पाए जानें पर उसे रद्द भी किया जा सकता हैं.

शैक्षणिक योग्यता
डिप्टी मैनेजर, टेक्निकल के पदों आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सिविल इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए.

आयु सीमा

इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 30 वर्ष होनी चाहिए.

चयन प्रक्रिया

इन पदों पर अभ्यर्थियों का चयन गेट परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा. अभ्यर्थी इस भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए जारी अधिकारिक नोटिफिकेशन को देख सकते हैं.