Home शिक्षा दिल्ली में शिक्षक, क्लर्क सहित कई पदों पर 7000 से अधिक वैकेंसी,...

दिल्ली में शिक्षक, क्लर्क सहित कई पदों पर 7000 से अधिक वैकेंसी, देखें डिटेल

48
0

दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT), सहायक शिक्षक, एलडीसी, पटवारी, हेड क्लर्क पदों के लिए बंपर भर्तियां निकाली हैं. नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 7236 वैकेंसी है. इसमें से 6358 वैकेंसी टीजीटी की, 554 वैकेंसी प्राइमरी और नर्सरी में सहायक शिक्षक की है. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 25 मई से शुरू होगी. अभ्यर्थी डीएसएसएसबी की वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाकर 24 जून तक आवेदन कर सकेंगे.

डीएसएसएसबी द्वारा निकाली गई वैकेंसी का विवरण

ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT)- 6358
प्राइमरी और नर्सरी में सहायक शिक्षक- 554
जूनियर सेक्रेटेरियल असिस्टेंट (LDC)- 278

काउंसलर- 50

हेड क्लर्क- 12

पटवारी- 10 पद

आवेदन शुल्क- 100 रुपये. महिला, एससी, एसटी और पीडब्लूडी अभ्यर्थियों के लिए आवेदन नि:शुल्क है.

शैक्षिक योग्यता-

टीजीटी- संबंधित विषय में बैचलर की डिग्री/डिप्लोमा इन टीचिंग एजुकेशन. सीटीईटी पास होना अनिवार्य है.

प्राइमरी में सहायक शिक्षक- 12वीं पास होने के साथ डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन या डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन के साथ बैचलर की डिग्री. अभ्यर्थी को सीटीईटी पास होना जरूरी है.

नर्सरी में सहायक शिक्षक- 12वीं पास होने के साथ एनटीटी ट्रेनिंग/बीएड की डिग्री होनी चाहिए.

जूनियर सेक्रेटेरियल असिस्टेंट (LDC)- 10वीं पास होने के साथ अंग्रेजी में 35 शब्द औॅर हिंदी में 30 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग स्किल.

काउंसलर- अभ्यर्थी के पास मनोविज्ञान में बैचलर या मास्टर्स की डिग्री होनी चाहिए.

हेड क्लर्क- बैचलर की डिग्री के साथ कंप्यूटर प्रोफिसिएंसी.

पटवारी- किसी भी विषय में बैचलर की डिग्री.

इतना मिलेगा वेतन

टीजीटी- 9300-34800+ग्रेड पे 4600/-

प्राइमरी/नर्सरी में सहायक शिक्षक- 9300-34800+ग्रेड पे 4200

जूनियर सेक्रेट्रियाट असिस्टेंट (LDC)- 5200-20200+ग्रेड पे 1900

काउंसलर- 9300-34800+ग्रेड पे 4200

हेड क्लर्क- 9300-34800+ग्रेड पे 4600/-

पटवारी- 5200-20200+ग्रेड पे 2000/-