Home देश दो दिन बचे हैं यूपीएससी आईईएस के आवेदन में, जानें डिटेल

दो दिन बचे हैं यूपीएससी आईईएस के आवेदन में, जानें डिटेल

56
0

संघ लोक सेवा आयोग (Union public service commission) की ओर से निकाली गई आईईएस और आईएसएस भर्ती के आवेदन में दो दिन शेष बचे हैं. ऐसे में जिन इच्छुक अभ्यर्थियों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है. वह यूपीएससी की अधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

आवेदन के पहले पढ़ें नोटिफिकेशन
इन पदों के लिए इच्छुक अभ्यर्थी यूपीएससी (UPSC) की ओर से जारी अधिकारिक नोटिफिकेशन को पढ़ने के बाद ही आवेदन करें. नियमानुसार किया गया आवेदन ही मान्य होगा. ऑनलाइन आवेदन पत्र में गलती या फिर कमी पाए जानें पर उसे रद्द भी किया जा सकता हैं.

शैक्षणिक योग्यता
आईईएस (Indian Economic Service) पद के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इकोनोमेट्रिक्स, बिजनेस इकोनॉमिक्स और एप्लाइड इकोनॉमिक्स में पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए. वहीं आईएसएस (Indian Statistical Service) पद के लिए अभ्यर्थी के पास एप्लाइड स्टेटिस्टिक्स, स्टेटिस्टिक्स और मैथेमेटिकल स्टेटिस्टिक्स में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए.

आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 21 से 30 वर्ष निर्धारित की गई है. अभ्यर्थी इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए संघ लोक सेवा आयोग की ओर से जारी अधिकारिक नोटिफिकेश को देख सकते हैं.

महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि – 7 अप्रैल 2021
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि – 27 अप्रैल 2021
परीक्षा की तिथि – 16 जुलाई 2021
अधिकारिक वेबसाइट – upsc.gov.in