Home शिक्षा यहां कई पदों पर निकली हैं सरकारी नौकरियां, वेतन 1.6 लाख तक

यहां कई पदों पर निकली हैं सरकारी नौकरियां, वेतन 1.6 लाख तक

68
0

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) जोधपुर में विभिन्न विभागों में प्रोफेसर, एडिशनल प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर वैकेंसी है. नोटिफिकेशन के अनुसार इन पदों पर कुल 86 वैकेंसी है. अभ्यर्थी एम्स जोधपुर की वेबसाइट aiimsjodhpur.edu.in पर जाकर 17 मई को शाम पांच बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. एम्स जोधपुर के फैकल्टी पदों के लिए अभ्यथी के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से एमडी या एमएस की डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा तीन से 14 साल तक शिक्षण कार्य या रिसर्च का अनुभव भी मांगा गया है.

एम्स जोधपुर में वैकेंसी का विवरण

कुल खाली पद- 86

रोफेसर – 32 पद

एडिशनल प्रोफेसर – 10 पद

एसोसिएट प्रोफेसर – 30 पद

असिस्टेंट प्रोफेसर – 14 पद

वेतनमान-

प्रोफेसर- एंट्री लेवल पे मैट्रिक्स 14ए (बेसिक 168900) और सभी भत्ते

एडिशनल प्रोफेसर- एंट्री लेवल पे मैट्रिक्स 13 ए2 (बेसिक 148200) और सभी भत्ते

एसोसिएट प्रोफेसर- एंट्री लेवल पे मैट्रिक्स 13 ए1 (बेसिक 138300) और सभी भत्ते

असिस्टेंट प्रोफेसर- एंट्री लेवल पे मैट्रिक्स-12 (बेसिक 101500) और सभी भत्ते. तीन साल बाद एंट्री लेवल पे मैट्रिक्स 13 (बेसिक 123100) हो जाएगा.

आवेदन कैसे करें

एप्लीकेशन केवल ऑनलाइन मोड में 17 मई 2021 शाम 05 बजे तक स्वीकार किए जाएंगे. ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए AIIMS जोधपुर की आधिकारिक वेबसाइट www.aiimsjodhpur.edu.in पर जा सकते हैं. ध्यान रहे, आवेदन करने के बाद फीस सबमिट प्रूफ और फॉर्म की कॉपी अपने पास रख लें.