Home देश रेलवे ने दो ट्रेनों को किया रद्द, 5 आंशिक रूप से हुईं,...

रेलवे ने दो ट्रेनों को किया रद्द, 5 आंशिक रूप से हुईं, दो के मार्ग में फेरबदल! जानें इनका पूरा हाल

47
0

नए कृषि कानूनों (New Farm Laws) के खिलाफ देशभर में बुलाए गए किसान देशभर में बुलाए गए किसानों की ओर से भारत बंद (Bharat Bandh) का बड़ा असर रेलवे संचालन पर देखने को मिल रहा है. किसानों के द्वारा बुलाए गए भारत आंदोलन की वजह से रेल यातायात प्रभावित हो रहा है.

उत्तर पश्चिमी रेलवे के अंतर्गत रेवाड़ी-हिसार, चरखी दादरी-मनहेरू, भिवानी-बावला रेलखंड के बीच किसान आंदोलन की वजह से रेल सेवाएं प्रभावित हैं. इसकी वजह से रेलवे को अपनी दो ट्रेनों को रद्द करना पड़ा है. पांच ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द की गई है साथ ही दो ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है

उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता गौरव गौड़ के मुताबिक इन सभी रूटों पर ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ है. किसान आंदोलन की वजह से रेलवे को कुछ ट्रेनों को प्रारंभिक स्टेशनों से रद्द करना पड़ रहा है. वही आंदोलन की वजह से कुछ ट्रेनों को आंशिक रूप से भी रद्द करने का फैसला लिया गया है. वहीं कुछ के मार्ग में जरूरत के मुताबिक फेरबदल कर संचालन किया जा रहा है.

प्रवक्ता के मुताबिक रेवाडी-हिसार, चरखीदादरी-मनहेरू, भिवानी-बामला रेलखण्ड के मध्य किसान आंदोलन के कारण रेल सेवाऐं प्रभावित है.
उन्होंने बताया कि जिन ट्रेनों को प्रारंभिक स्टेशन से 26 मार्च को रद्द किया गया है उनमें गाडी संख्या 04782, रेवाडी-बठिण्डा स्पेशल रेलसेवा शामिल ‌है. पूर्व में इस रेलसेवा को आंशिक रद्द किया था, परन्तु अब यह रेलसेवा रद्द रहेगी.
इसके अलावा गाडी संख्या 04735, श्रीगंगानगर- बठिण्डा स्पेशल रेलसेवा 26 मार्च को रद्द रहेगी. पूर्व में इस रेलसेवा को आंशिक रद्द किया था, परन्तु अब यह रेलसेवा रद्द रहेगी.

इसके अलावा आंशिक रूप से जिन ट्रेनों को प्रारंभिक स्टेशन से रद्द किया जा रहा है उनमें गाडी संख्या 04731, दिल्ली-बठिण्डा स्पेशल रेलसेवा 26 मार्च को दिल्ली के स्थान पर हिसार से प्रस्थान करेगी अर्थात यह रेलसेवा दिल्ली-हिसार स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.

गाडी संख्या 04525, अम्बाला-श्रीगंगानगर स्पेशल रेलसेवा 26 मार्च को अम्बाला से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा छिंतनवाला स्टेशन तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा छिंतनवाला-श्रीगंगानगर स्टेशन के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.

गाडी संख्या 04526, श्रीगंगानगर-अम्बाला स्पेशल रेलसेवा 26 मार्च को श्रीगंगानगर के स्थान पर छितनवाला से प्रस्थान करेगी अर्थात यह रेलसेवा श्रीगंगानगर-छिंतनवाला स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.

गाडी संख्या 02555, गोरखपुर-हिसार स्पेशल रेलसेवा 26 मार्च को गोरखपुर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा नांगलोई स्टेशन तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा नांगलोई-हिसार स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.

गाडी संख्या 04729, रेवाडी-फाजिल्का स्पेशल रेलसेवा 26 मार्च को रेवाडी से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा सिरसा स्टेशन तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा सिरसा-फाजिल्का स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.

किसान आंदोलन की वजह से जिन दो ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया जा रहा है उनमें गाडी संख्या 02488, दिल्ली सराय रोहिल्ला-बीकानेर प्रमुख रूप से शामिल है. यह ट्रेन 26 मार्च को परिवर्तित मार्ग वाया रेवाडी-रींगस-सीकर-चूरू-बीकानेर होकर संचालित होगी.

इसके अलावा गाडी संख्या 02487, बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला भी 26 मार्च को परिवर्तित मार्ग वाया रतनगढ-चूरू-रींगस-रेवाडी होकर संचालित होगी। को रद्द रहेगी. पूर्व में इस रेलसेवा को आंशिक रद्द किया था, परन्तु अब यह रेलसेवा रद्द रहेगी.