Home छत्तीसगढ़ रायपुर : अभनपुर के आमदी गांव के किसान रामनारायण निषाद के खुदकुशी...

रायपुर : अभनपुर के आमदी गांव के किसान रामनारायण निषाद के खुदकुशी की जांच के लिए गठित भाजपा की टीम ने गांव में परिजनों से मुलाकात की…

54
0

रायपुर। अभनपुर के आमदी गांव के किसान रामनारायण निषाद के खुदकुशी की जांच के लिए गठित भाजपा की टीम ने गांव में परिजनों से मुलाकात की। जांच कमेटी के सदस्य पूर्व मंत्री चंद्रशेखर साहू ने बताया कि मृतक पर 1 लाख रुपए का कर्ज था।

उसने इस साल करीब 35 हजार रुपए का धान का बेचा था। इसमें से 25 हजार रुपए सोसायटी कर्ज में चला गया। बकाया कर्ज पटाने की चिंता में उसने खुदकुशी कर ली। साहू ने बताया कि अब तक प्रशासन के किसी भी अधिकारी ने मृतक के परिजनों की सुध नहीं ली है, ना ही कोई मुआवजा दिया गया है।

उनका कहना है कि अगर रामनारायण को राजीव गांधी किसान न्याय योजना की राशि का भुगतान किया होता, तो शायद वो खुदकुशी नहीं करता। जांच कमेटी के सदस्य चंद्रशेखर साहू और गौरीशंकर श्रीवास ने पूरी स्थिति से प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय को अवगत कराया। बता दें कि 20 जनवरी को रामनारायण खुदकुशी केस में पुलिस जांच कर रही है।