छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पिछले 60 दिनों से चल रहा सीएए और एनआरसी का विरोध में बनाया गया शाहीन बाग को पुलिस ने देर रात खत्म करवा दिया। लोगों के आने से पहले बड़ी संख्या में पुलिस बल समेत 4 एडिश्नल एसपी,सभी सीएसपी समेत 10 से ज्यादा थानेदार और महिला बल मौजूद था।
हर दिन की तरह 9 बजे पहुंचने वालों का सामना पुलिस से हुआ तो पुलिस ने उनको वहां बैठने को मना किया जिससे वहां पहुंचे लोग आक्रोशित हो गए और मौजूद पुलिस अधिकारियों से बहस भी हुई। मौके पर मौजूद डिप्टी कलेक्टर और एसडीएम समेत पुलिस अधिकारियों ने नियामानुसार परमीशन लेकर बैठने के लिए कहा। जिसके बाद मौजूद लोगो ने नारेबाजी शुरू कर दी।
पुलिस ने सभी को जयस्तंभ खाली करने के निर्देश दिए। हालांकि इस दौरान कुछ लोग NRC और CAA के विरोध में वहीं बैठने के लिए अड़े रहे। हालंकि पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर लोगों को घर भेज दिया। जानकारी के मुताबिक मंगलवार को प्रशासन के अधिकारियों ने शाहीन बाग के लोगो को बैठक के लिए बुलाया है, लेकिन अभी तक कोई स्थान और समय निर्धारित नहीं है।आखिरकार पुलिस ने खाली कराया ‘शाहीन बाग’, आंदोलनकारियों के खिलाफ हल्का बल प्रयोग