राजधानी में सबसे बड़े आयकर छापा से हड़कंप मचा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बताया कि उन्हें भी मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली है। उन्होंने पूरी जानकारी मिलने पर ही इस मसले पर प्रतिक्रिया देने की बात कही है।
बता दें मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में केंद्रीय आयकर विभाग की टीम कारोबारियों, नौकरशाहों के घर और दफ्तर में दबिश दी है। पॉलिटिकल फंडिंग मामले को लेकर ये कार्रवाई की जा रही है।
सीआरपीएफ के दो सौ से तीन सौ जवान कार्रवाई के दौरान सुरक्षा में तैनात किए गए हैं। बड़े नामों में मेयर एजाज ढेबर, विवेक ढांढ, गुरुचरण सिंह होरा के घर और दफ्तर में भी कार्रवाई जारी है।
सूचना के बाद पहुंची पुलिस को केंद्रीय टीम ने कुछ भी जानकारी देने से मना कर दिया है।