RTI एक्टिविस्ट व कुशाभाउ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय में कबीर शोध पीठ के अध्यक्ष कुणाल शुक्ला और भाजपा नेता गौरीशंकर श्रीवास के खिलाफ राजधानी पुलिस ने FIR दर्ज की है। राजधानी के डीडी नगर टीआई मंजूलता राठौड़ की शिकायत पर ये मामला दर्ज हुआ है।
TI मंजूलता राठौड़ ने रिपोर्ट में उल्लेख किया है कि 6 फ़रवरी को रात साढ़े नौ बजे थाने आकर गिरफ़्तारी वारंटी को छोड़े जाने का दबाव बनाकर नौकरी खा जाने व छवि ख़राब करने की धमकी दे रहे थे। डीडी नगर थाना प्रभारी के मुताबिक कुणाल शुक्ला द्वारा चैंबर के टेबल को ठोककर बोले कि वारंटी को छोड़ दीजिए नहीं तो आपको नौकरी से हटवाकर आपकी नौकरी खा जाएंगे साथ ही मुझ पर हमला करने पर आमादा हो गए। हम क्या करेंगे आप जानती नहीं हो।
इसकी शिकायत रायपुर एसएसपी से की गई तो उन्होंने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए महिला थाना प्रभारी से डीडी नगर थाने में अपराध दर्ज कराया है।