Home छत्तीसगढ़ गलत छपा मतपत्र में चुनाव चिन्ह, शिकायत के बाद रोका गया मतदान…

गलत छपा मतपत्र में चुनाव चिन्ह, शिकायत के बाद रोका गया मतदान…

68
0

छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान आज जारी है। इसी बीच दुर्ग जिले में पाटन में बड़ी लापरवाही सामने आई है। पाटन ब्लॉक के ग्राम पंचायत सेलूद में वार्ड क्रमांक 13 में पंच पद के मतपत्र में प्रत्याशी का नाम सही है, लेकिन उनका चुनाव चिन्ह गलत छपा हुआ है। मतपत्र में त्रुटि होने के बाद भी मतदान जारी था। प्रत्याशी द्वारा आपत्ति दर्ज करने के बाद मतदान रोका गया। वार्ड क्रमांक 13 से निर्वतमान उपसरपंच रमेश कश्यप चुनाव मैदान में है। उनका चुनाव चिन्ह मतपत्र में गलत छपा हुआ है।

मतदान के दौरान यह गड़बड़ी सामने आने के बाद अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई। आनन-फानन में यहां मतदान स्र्कवाया गया। अब गड़बड़ी सुधारी जा रही है, ताकि जल्द से जल्द दोबारा मतदान शुरू हो सके। यह गड़बड़ी किस तरह हुई, इस बात की जांच की जा रही है।

अधिकारियों का कहना है कि जांच के बाद लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। इधर दूसरी ओर इस गड़बड़ी के सामने आने के बाद मतदान केंद्र में मतदाताओं की कतार लंबे समय तक लगी रही। मतदाता इस दौरान लगातार परेशान होते रहे।

बीएलओ कर रहे मतदान केंद्र के भीतर प्रचार, शिकायत

ग्राम पंदर के मतदान केंद्र में एक बीएलओ के द्वारा अपने परिचित के प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने की खबर मिली है। पंदर के अन्य प्रत्याशियों ने इसकी सूचना पीठासीन अधिकारी को दी है। इसके बाद प्रत्याशियों ने मांग की है कि उक्त बीएलओ को पंचायत भवन के भीतर से बाहर किया जाए। जिससे कि निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान हो सके।