राजेश आर्टिकल में आपको भारतीय टीम के एक पैसे ऑलराउंडर के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि हार्दिक पांड्या और रविंद्र जडेजा से भी खतरनाक ऑल राउंडर था लेकिन वह टीम में नहीं है।
हम बात कर रहे हैं बातें की की टीम के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर इरफान पठान की वनडे मैच की बात करें तो पठान ने 120 वनडे मैचों में 29.72 की औसत से 173 विकेट झटके और अपने बल्ले से 1544 रन बनाए. वहीं T20 मैच में की बात करें तो 24 टी-20 मैचों में 22.02 की औसत से 28 विकेट झटके और 14 पारियों में 172 रन बनाए।
वहीं पांड्या ने 11 टेस्ट मैचों में 17 विकेट झटके है और 532 रन बनाए हैं वहीं 54 वनडे मैचों में 54 विकेट लिए है और मात्र 957 रन बनाए है हालांकि पांड्या अभी मात्र 25 साल के ही हैंउनके पास अच्छा खासा मौका है कि वह पठान जैसे ऑल राउंडर को पछाड़ सके।
रविंद्र जडेजा की बात करें तो उन्होंने 153 वनडे मैचों में 176 विकेट लिए हैं और 2112 रन बनाए हैं. वही 41 टेस्ट मैचों में 1485 रन बनाए हैं और 192 विकेट लिए हैं. टेस्ट मैच मैं जडेजा का प्रदर्शन काबिले तारीफ है. लेकिन वनडे मैच में पठान इन दोनों ऑल राउंडर से बेहतर है।