Home खेल INDvsWI: बांग्लादेश के बाद विंडीज फतह को तैयार टीम इंडिया, कब-कहां होंगे...

INDvsWI: बांग्लादेश के बाद विंडीज फतह को तैयार टीम इंडिया, कब-कहां होंगे मैच, देखें Schedule

59
0

भारत की टी20 और वनडे टीम में सिर्फ एक बदलाव है. एमएसके प्रसाद (MSK Prasad) की अध्यक्षता वाली चयनसमिति ने दोनों सीरीज के लिए 15-15 सदस्यीय टीम चुनी है. वनडे टीम में केदार जाधव की वापसी हुई है. जबकि, टी20 टीम में ऑफ स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर को जगह मिली है. बाकी 14 सदस्य वनडे और टी20 दोनों टीम में शामिल हैं.

भारत और वेस्टइंडीज के बीच क्रिकेट सीरीज की शुरुआत छह दिसंबर को होगी. इस दिन दोनों टीमें हैदराबाद में टी20 मैच खेलेंगी. पहले यह मैच मुंबई में प्रस्तावित था. बीसीसीआई ने बाद में इस मैच को हैदराबाद स्थानांतरित कर दिया. हैदराबाद में 11 दिसंबर को होने वाले तीसरे टी20 मैच की मेजबानी अब मुंबई करेगा. टी20 सीरीज के बाद वनडे सीरीज खेली जाएगी

भारतीय टीम में संजू सैमसन (Sanju Samson) को नहीं चुने जाने पर सवाल भी उठाए जा रहे हैं. संजू सैमसन को बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में जगह मिली थी लेकिन वे अंतिम-11 में नहीं खेल पाए थे. इस पर तिरुवंनतपुरम से कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने ट्वीट किया, ‘संजू सैमसन को बिना मौका दिए हटा दिया गया है. इस बात से काफी निराश हूं. वे तीन टी20 मैचों में पानी पिलाते हुए देखे गए थे. क्या वे उसकी बल्लेबाजी देख रहे थे या दिल?’

ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने भी शशि थरूर का समर्थन किया. उन्होंने थरूर के ट्वीट के जवाब में लिखा, ‘मुझे लगता है कि वे उसका दिल देख रहे थे. चयन समिति में बदलाव होना चाहिए. वहां मजबूत लोगों की जरूरत है. उम्मीद है दादा (सौरव गांगुली) ऐसा करेंगे.