Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ – बोलेरो में घूमकर चोरी करते थे बकरे-बकरियां, ग्रामीणों ने पकड़...

छत्तीसगढ़ – बोलेरो में घूमकर चोरी करते थे बकरे-बकरियां, ग्रामीणों ने पकड़ लिया और जमकर की पिटाई…

102
0

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में ग्रामीणों ने एेसे चोरों को पकड़ा है जो चोरी की बोलेरो से आकर उनके बकरे और बकरियां चोरी कर ले जाते थे। ग्रामीणों ने चोरों को पकड़ने के बाद उनकी जमकर पिटाई की और फिर इसके बाद पुलिस के हवाेले कर दिया। कापू थाना पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी गांव से बकरी चोरी करने के बाद उसे मटन मार्केट या दूसरे गांवों में ले जाकर बेचते थे। आरोपी लगातार जब दूसरी बार गांव में बकरी चोरी करने आए तो गांव वालों ने उन्हें पकड़ लिया। 

कुछ को बेचा, कुछ बकरों को पका कर खा गए चोर

  1. जानकारी के अनुसार छोटू ऊर्फ देवेन्द्र डनसेना अपने साथी पूरन बंजारा, सियाराम गोंड और चंदन महंत निवासी कापू लगातार आसपास के क्षेत्रों में बकरी चोरी कर रहे थे। कुछ दिनों पहले ही 30 अक्टूबर को आरोपियों ने कुमरता गांव से कंवल साय सिदार और बाबूलाल यादव के घर से 3 बकरा-बकरी चुरा पत्थलगांव में बेच दिया था। आरोपी बकरी चोरी करने के लिए सीजी 13 वाई 7507 नंबर की बोलेरो गाड़ी से आते थे। बकरी चोरी करने के बाद आरोपी उसे पत्थलगांव या आसपास के इलाकों में बेच देते थे। 
  2. देवेंद्र डनसेना ने 15-16 की दरमियानी रात दोबारा बकरी चोरी करने का प्लान बनाया और अपने साथी राहुल बंसोड़ के साथ ग्राम कदमढोढ़ी से बकरी चोरी कर भागने लगे। भागने के दौरान ही बकरी के मालिक राजेंद्र तिर्की ने उन्हें पकड़ लिया। आरोपियों के पकड़ाने के बाद गांव वालों ने जमकर धुनाई की। इसके बाद पुलिस के हवाले किया। पुलिस ने देवेंद्र, सियाराम, चंदन और राहुल को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया। आरोपियों ने पहले हुई बकरी को बेचने के बाद कुछ को पकाकर खा लेने की जानकारी दी।