Home स्वास्थ क्या आपको भी आते है बार -बार चक्कर तो हो सकते है...

क्या आपको भी आते है बार -बार चक्कर तो हो सकते है इन बिमारियों के संकेत

53
0

आजकल इंसान अपनी व्यस्त जिंदगी के कारण सेहत का ख्याल नहीं रख पाता है और कमजोरी के कारण कई बार सिर चक्कराने जैस लगता है जो की एक आम बात होती है लेकिन अगर ऐसा बार-बार लग रहा हो तो इसे हल्‍के में ना लें क्‍योंकि यह अन्‍य बीमारियों का संकेत हो सकता है। अगर आपका शरीर कोई संकेत दे तो आप उसे नजरअंदाज ना करें।


बार-बार चक्कर हो सकते है इन बिमारियों के संकेत:

# लो ब्लड शुगर:ब्‍लड शुगर के लो होने पर भी सिर चकराने लगता है। लो ब्लड प्रेशर के कारण भी सिर में चक्कर आने की समस्‍या हो सकती है। यह आमतौर पर डायबिटीज के मरीजों में देखने को मिलता है।

# एनीमिया की समस्‍या भारतीय महिलाओं में बहुत ज्‍यादा पाई जाती है। लेकिन अगर किसी का अचानक से चक्‍कर आने लगते हैं तो ये एनीमिया का संकेत हो सकता है। इस समस्या को आप भूलकर भी नजरअंदाज ना करें।

# माइग्रेन का सबसे बड़ा कारण भागदौड़ भरी जिंदगी है। इसमें सिर में तेज दर्द होता है और यह दर्द 2 से 3 दिनों तक रहता है। माइग्रेन होने पर सिरदर्द के पहले या सिरदर्द के बाद चक्कर आ आने लगते है।