अमेरिका में फ्लोरिडा के हॉलीवुड में गिटार के आकार का दुनिया का पहला होटल बना है। यह शुक्रवार से शुरू हो गया है। इंजीनियरिंग का नायाब नमूना बताई जा रही 32 मंजिला इमारत 450 फीट ऊंची है। इसमें 638 लग्जरी गेस्ट रूम हैं। एक कमरे का एक रात का किराया करीब 70 हजार रुपए है। इस प्रोजेक्ट में 1.5 अरब डॉलर (करीब 10.62 हजार करोड़ रुपए) लागत आई है। गिटार के आकार की इस इमारत के भीतर संगीत का भी खासा इंतजाम है। इसमें बड़ा हॉल बनाया गया है, जहां 6,500 मेहमान एक साथ बैठकर कार्यक्रमों का आनंद ले सकते हैं।
- 450 फीट ऊंचा है यह अनोखा होटल
- 6500 मेहमान एक हॉल में बैठ सकेंगे
- 13 एकड़ में लैगून पूल भी है परिसर में
- 32 हजार वर्ग फीट में स्पा और सैलून भी
168 कमरे वाला सात सितारा ओएसिस टावर भी
पूरी इमारत के भीतर कॉमन एरिया में दीवारों पर पौधे लगाए गए हैं। यहां 19 रेस्तरां हैं। इसके अतिरिक्त 32 हजार वर्ग फीट का स्पा, सैलून, बाथरूम और साल्टरूम हैं। इसके बाहर की तरफ 13 एकड़ में फैला लैगून पूल है। गिटार होटल के पास ही सात सितारा ओएसिस टावर भी बनाया गया है, जिसमें 168 कमरे हैं।