Home छत्तीसगढ़ दीपावली पर्व पर विद्यार्थियों ने आशा नगर में बांटे मिट्टी के दिये...

दीपावली पर्व पर विद्यार्थियों ने आशा नगर में बांटे मिट्टी के दिये एवं फुलझड़ियां

34
0

राजनांदगांव – प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना अंतर्गत प्रशिक्षण ले रहे विद्यार्थियों एवं शिक्षक द्वारा युवा विकास सोसायटी एवं विजन कंप्यूटर एजुकेशन के तत्वाधान में प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर श्री अभिषेक डोंगरे के मार्गदर्शन में राजनांदगांव स्थित गोद ग्राम आशा नगर में वहां निवासरत छोटे बच्चे एवं बड़े लोगों का दीपावली पर्व की शुभकामनाएं देते हुए मुंह मीठा कराया एवं बच्चों को फुलझडी बांटा साथ ही साथ वहां घर-घर जाकर 5-5 दिया का वितरण किया गया।
इस अवसर पर लोकेश रजक ने बताया कि विद्यार्थियों एवं शिक्षक द्वारा संपूर्ण भारत में चलाए जा रहे संपूर्ण स्वच्छता अभियान का संदेश घर-घर जाकर दिया गया एवं आशा नगर स्थित बच्चों एवं बड़े लोगों को प्लास्टिक का उपयोग न करने की अपील की गई।


फुलझड़ी एवम मिठाई पाकर वहां स्थित बच्चों में काफी उत्साह रहा छोटे बच्चे खुशी से झूमते नजर आए एवं विद्यार्थियों से हाथ मिलाकर उनका अभिवादन किया साथ ही साथ मिट्टी के दीए खुशी से लेते हुए घर के बड़ों ने विद्यार्थियों एवं शिक्षक की उज्जवल भविष्य की कामना की एवं आशीर्वाद दिया।


इस अवसर पर संस्था के लोकेश रजक, लक्ष्मी कांत चंदेल, आशीष कुमरे ,भूमिका देवांगन, शुभम सिन्हा, शेख अमन, हिमांशु ,ज्योति साहू, शीतल बारापात्रे, प्रतीक्षा राजपूत, ऋषि बंसोड, अर्सलान, आशीष श्यामकूवर, दीपक, अखिल, रोहन, ओजस ,पूजा ,किरण ,भारती, आदर्श, सागर ,टिकेश ,अकाश एवं विशाल चौधरी उपस्थित रहे।