Home खेल भारतीय टीम ने रचा इतिहास, टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में कोई टीम...

भारतीय टीम ने रचा इतिहास, टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में कोई टीम नहीं कर पाई ये बड़ा कारनामा…

168
0

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पुणे में खेले जा रहा टेस्ट मुकाबले में मेहमान टीम को पारी और 137 रनों के हरा दिया है. इस जीत के साथ ही विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने वो इतिहास रच दिया है जो आज तक कोई भी नहीं कर पाया है. भारत ने साल 2012 के बाद से घर पर कोई टेस्ट सीरीज नहीं हारा है और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इस सीरीज को जोड़ दे तो भारत लगातार 11 टेस्ट सीरीज जीतने में कामयाब हुआ है.

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में आज तक ऐसा नहीं हुआ है जब कोई टीम अपने घर पर लगातार 11 टेस्ट सीरीज जीती हो. इससे पहले तक यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया और भारत ने नाम संयुक्त रूप से था लेकिन अब भारत ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़ आगे निकल गया है. ऑस्ट्रेलिया ने दो बार लगातार 10-10 सीरीज जीती है.

पहले साल 1994/95 – 2000/01 के बीच ऑस्ट्रेलिया ने यह कारनामा किया था और उसके बाद टीम ने साल 2004 – 2008/09 के बीच यह कारनामा किया था. वहीं तीसरे नंबर पर लगातार घर पर सीरीज जीतने के मामले में वेस्टइंडीज है जिन्होंने साल 1975/76 – 1985/86 के बीच घर पर लगातार 8 सीरीज जीती थी.