Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ : फिल्म को मिलेगा उद्योग का दर्जा, फिल्म सिटी का काम...

छत्तीसगढ़ : फिल्म को मिलेगा उद्योग का दर्जा, फिल्म सिटी का काम हुआ शुरू

31
0

छत्तीसगढ़ में फिल्म को उद्योग का दर्जा दिया जाएगा। संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि छत्तीसगढ़ की संस्कृति और पर्यटन को देश-विदेश में पहचान मिलेगी। फिल्म को उद्योग का दर्जा मिलेगा। इससे छत्तीसगढ़ के कलाकारों को काम मिलेगा।

उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में फिल्म सिटी बनाने का काम शुरू हो गया है। यहां फिल्म सिटी बन जाने से छत्तीसगढ़ सहित देश के अन्य प्रदेशों की भी फिल्म बनेगी। उन्होंने छत्तीसगढ़ के पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ऐतिहासिक, धार्मिक, पुरातात्विक और प्राकृतिक महत्व के दर्शनीय स्थलों के लिए बेहतर आवागमन और ठहरने की सुविधा बढ़ाने की बात कही।

पर्यटन स्थलों में शैलानियों को आकर्षित करने के लिए शासकीय प्रयासों के साथ ही पर्यटन क्षेत्र से जुड़े निजी क्षेत्र के उद्यमियों द्वारा भी प्रयास किया जाना चाहिए। इससे स्थानीय युवाओं को रोजगार भी मिलेगा और छत्तीसगढ़ देश के पर्यटन नक्शे पर उभरेगा।

इससे पहले भगत ने कांग्रेस भवन में पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की समस्याओं को सुना और उसको निपटाने के लिए अधिकारियों को निर्देश भी जारी किया। दंतेवाड़ा उपचुनाव में जीत पर भगत ने कहा कि जनता सरकार के काम से संतुष्ट है। इसका परिणाम उपचुनाव में देखने को मिला।