प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार रात ट्वीट कर 16 साल के प्रियव्रत को ‘महापरीक्षा’ पास करने पर बधाई दी। मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘एक्सलेंट! प्रियव्रत, इस कमाल के लिए बधाई, आपकी उपलब्धि कई लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी।’ मोदी ने चामू कृष्ण शास्त्री नाम के यूजर के ट्वीट को रिट्वीट करके प्रियव्रता की तारीफ की है।
शास्त्री ने अपने ट्वीट में लिखा था, ‘कल अपर्णा और देवदत्ता पाटिल के पुत्र प्रियव्रत ने 16 साल में इतिहास रच दिया। प्रियव्रत ने अपने पिता से वेद और न्याय की शिक्षा ली। इसके बाद सभी व्याकरण महाग्रंथ मोहन शर्मा से पढ़े और तेनाली परीक्षा के 14 लेवल पास किए। उसने सबसे कम उम्र में ‘महापरीक्षा’ पास की है।’