स्वरा भास्कर के हाल ही में एक ट्वीट ने हर किसी को हैरान कर दिया है। जी हां दरअसल बात ये है कि स्वरा भास्कर बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों की लिस्ट में आती है जो बेबाकी से अपनी राय रखने के लिए जानी जाती है। वो अक्सर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती है और देश विदेश समाज में हो रही गतिविधियो पर अपनी राय देती रहती है। हालांकि कई बार उनको ये बेबाकी भारी पड़ जाती है और विवादों को सामना करना पड़ता है। लेकिन अब हाल ही में स्वरा भास्कर ने अपने इस्तीफे का ऐलान कर दिया है।
इस बात का ऐलान अभिनेत्री ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्वीटर पर ट्वीट करके दी है। स्वरा भास्कर के इस्तीफे को लेकर उनका ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
बात ये है कि, भारत की गिरती जीडीपी और विकास दर को देखते हुए एक ट्विटर यूजर ने स्वरा भास्कर से कहा था कि इसकी जिम्मेदारी आपको लेनी चाहिए, क्योंकि स्वरा भास्कर देश के हर मुद्दे पर अपनी राय पेश करती हैं। इस पर जवाब देते हुए स्वरा भास्कर ने ट्वीट किया और उन्होंने लिखा, ‘मैं अपना इस्तीफा दे रही हूं, क्योंकि यह रायता मेरे बस का नहीं है।’
जानकारी के लिए बता दें कि पिछले छह सालों के मुकाबले में भारत की जीडीपी सबसे निचले पायदान पर है, इसके साथ ही कृषि विकास दर भी घट कर 2 प्रतिशत हुई है।
अगर हम स्वरा भास्कर के काम की बात करें तो वो इन दिनों अपने कई प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हैं। उनकी फिल्म शीरकोर्मा है जिसमे उनके साथ शबाना आजमी और दिव्या दत्ता मुख्य किरदार में नजर आने वाली है। इसका निर्देशन आरिफ अंसारी ने किया है। हालांकि फिल्म कब रिलीज होगी इसकी तारीख सामने नहीं आई है।