Home राजनीति मोदी सरकार की नाक के नीचे बढ़े बैंक फ़्रॉड, बैकों को लगा...

मोदी सरकार की नाक के नीचे बढ़े बैंक फ़्रॉड, बैकों को लगा 72,000 करोड़ रुपए का चूना: प्रियंका गांधी

59
0

बैंकों में बढ़ रहे फ्रॉड को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने पूछा है कि बैंकों में इतने बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी कैसे हो रही है। प्रियंका ने ट्वीट कर कहा, “देश की सबसे बड़ी बैंकिंग संस्था आरबीआई कह रही है कि सरकार की नाक के नीचे बैंक फॉड बढ़ते जा रहे हैं। 2018-19 में ये चोरी और बढ़ गयी। बैकों को 72,000 करोड़ रुपए का चूना लग चुका है लेकिन वो गारंटर कौन है जो इतने बड़े फॉड होने दे रहा है?”

रिपोर्ट के मुताबिक, 2017-18 में 5916 मामले दर्ज किए गए थे, इनमें 41,167.04 करोड़ रुपए तक का फर्जीवाड़ा हुआ था। वित्त वर्ष 2018-19 के दौरान सबसे ज्यादा फर्जीवाड़े के मामले सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में दर्ज किए गए हैं।

बता दें कि आरबीआई ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट में आंकड़ा पेश करते हुए कहा कि वित्त वर्ष 2018-19 के दौरान देश में बैंक फ्रॉड के 6801 मामले सामने आए। रिपोर्ट के मुताबिक, बैंक फ्रॉड मामले में 74 फीसदी बढ़ोतरी हुई। वहीं बैंकों के साथ की गई फर्जीवाड़े की राशि 71,543 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है।

आरबीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, करंसी के सर्कुलेशन में भी बढ़ोतरी हुई है। डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने की कोशिशों के बावजूद मार्च 2019 तक करंसी का सर्कुलेशन 21.10 लाख करोड़ तक पहुंच गया। इसमें 17 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। चलन में मौजूद मुद्रा में सबसे ज्यादा संख्या 500 के नोटों की है। यह कुल मुद्रा का 51 फीसदी हैं।