Home अंतराष्ट्रीय यहां पर हर शख्स सुरक्षा के लिए अपने पास रखता है AK-47,...

यहां पर हर शख्स सुरक्षा के लिए अपने पास रखता है AK-47, है दुनिया का सबसे खतरनाक कबीला

162
0

पृथ्वी पर हर जनजाति का अलग रहन-सहन, खान-पान और परंपरा होती है. लेकिन कुछ ऐसी रहस्यमई जनजाति होती है जो अपने अजीबोगरीब तरीके कारण पूरे विश्व में प्रसिद्ध रहती है. ऐसी ही एक जनजाति के बारे में आज हम बात करेंगे जो पूर्वी अफ्रीका के इथोपिया में रहती है, यह जनजाति विश्व की सबसे खतरनाक जनजाति मानी जाती है. यहां के लोग मानते हैं कि किसी को मारे बिना जिंदा रहने से अच्छा है मर जाना.

सूडान बॉर्डर स्थित ओमान वैली और साउथ कोरिया में इस जनजाति का बसेरा है. यह जनजाति मुर्सी नाम से जानी जाती है जिसकी आबादी लगभग 10000 है.

इस जनजाति की महिलाओं को लेकर एक अजीब परंपरा है, जो चर्चा में रहती है. यहां के लोग मानते हैं कि बुरी नजर से बचने के लिए बॉडी मॉडिफिकेशन करना जरूरी है. इस प्रक्रिया के लिए वह महिलाओं के निचले होंठ में लकड़ी या मिट्टी की डिस्क बना देते हैं.

15-16 साल की लड़कियां के काट देते हैं होंठ

इस कबीले में ‘लिप प्लेट’ के नाम से महिलाओं की बॉडी मॉडिफिकेशन के लिए होंठ काट देते है. यहाँ की महिलाये इस मॉडिफिकेशन के लिए दुनिया भर के पर्यटकों में आकर्षण का केंद्र बनी रहती है. यहां जब लड़की की उम्र 15 से 16 साल की हो जाती है तो उसके होंठ काटने की प्रथा है. यह प्रथा अफ्रीका की मुर्सी, छाई और तिरमा जनजाति में अब भी चालित है.

इसलिए लगाते हैं डिस्क

इस जनजाति के लोग महिलाओं के निचले होठ में डिस्क लगाने के पीछे एक अजीबोगरीब कारण देते हैं. इनका मानना है कि ऐसा करने से महिला की सुंदरता कम हो जाती है, जिस कारण वो कम आर्कषक दिखती है. महिला के बदसूरत होने पर वो गुलाम खरीदने बेचने वाले व्यापारियों से बचाति है. यहां के लोग मानते हैं कि महिला की सुरक्षा के लिए ऐसा किया जाता है.

ऐसे पहनाई जाती है डिस्क

यहां की महिलाओं के साथ मिलकर लड़की की मां लड़की की उम्र 15-16 साल हो जाने पर उस के निचले होंठ को काट देती है. जब तक घाव पकता है तो उसमें एक लकड़ी का टुकड़ा फंसा दिया जाता है, फिर कुछ महीने बाद 12 सेंटीमीटर व्यास की डिस्क लगा दी जाती है, जो जीवन पर्यंत उस लड़की के हॉट में लगी रहती है.

मारने पर मिलती है सुंदर बीवी

यहां के लोग कबीले में सम्मानजनक पोजीशन पाने के लिए एक दूसरे को मौत के घाट भी उतार देते हैं. यहाँ दो लोग आपस में लड़ते हैं और जो जीतता है उसे सुंदर बीवी मिलती है. इस जनजाति के लोग लड़ाई से पहले जानवरों का खून पीते हैं जिससे वो मोटा और ताकतवर बनने का प्रयास करते हैं. यहां पर जब दो इंसान लड़ते हैं तो उनकी हार जीत का फैसला मौत से ही होता है.