Home देश कांच की ‘विस्टाडोम’ ट्रेन से धरती पर स्वर्ग का नज़ारा देख सकेंगे...

कांच की ‘विस्टाडोम’ ट्रेन से धरती पर स्वर्ग का नज़ारा देख सकेंगे यात्री

74
0

यदि आप किसी ऐसी ट्रेन से यात्रा करना चाहते हैं जिसके अंदर से आप बर्फबारी का आनंद ले सकें, जिसकी छत से भी आप बाहर का मौसम देख सकें तो ये खबर आपके लिए ही है. भारतीय रेल कश्मीर घाटी में जल्द ही विस्टाडोम कोच वाली ट्रेन शुरू करने वाली है. इससे घाटी के सैलानियों को अलग ही अंदाज़ में बर्फबारी देखने का आनंद मिलेगा. विस्टाडोम कोच की छत कांच की बनी होती है साथ ही इसकी खिड़कियां भी ज़्यादा बड़ी होती हैं ताकि ट्रेन से बाहर के नज़ारे का लुत्फ़ उठाया जा सके. 

इस वजह से नहीं शुरू हो पा रही थी ट्रेन 
साल 2017 के बजट में ही कश्मीर घाटी में एसी ट्रेन शुरू करने का ऐलान किया गया था. लेकिन पिछले साल इस ट्रेन का ट्रायल होने का बाद भी इसे शुरू नहीं किया जा सका है. इसीलिए करीब 1 साल से विस्टाडोम कोच वाली एसी ट्रेन बडगाम स्टेशन पर खड़ी है. दरअसल विस्टाडोम कोच वाले इस एसी ट्रेन को लेकर स्थानीय प्रशासन और रेलवे को आशंका थी कि घाटी में बिगड़े माहौल में ट्रेन पर पत्थरबाज़ी होने से ट्रेन के साथ ही इसमें सवार मुसाफिरों को ख़तरा हो सकता है. लेकिन सूत्रों के मुताबिक़ उसके बाद रेलवे को यह ट्रेन शुरू करने की हरी झंडी मिल गई है.

कश्मीर घाटी में बनिहाल से बारामुला के बीच 137 किलोमीटर तक रेल सेवा चल रही है. यह ट्रेन बनिहाल, काज़ीगुंड, अनंतनाग, श्रीनगर, बडगाम, सोपोर होते हुए बारामुला तक जाती है. कानून और व्यवस्था के बिगड़े हालात की वजह से यहां पिछले साल 60 बार ट्रेन सेवा को आंशिक रूप से बंद करना बड़ा था जबकि करीब 30 बार यह रेल सेवा पूरी तरह से बंद करनी पड़ी थी.

सैलानियों को इस ट्रेन के अंदर से कश्मीर के खुबसूरत नज़ारे और बर्फ़बारी को देखने का मौका मिलेगा. इससे कश्मीर घाटी में पर्यटन को भी खूब बढ़ावा मिलेगा साथ ही स्थानीय लोगों के लिए यह ट्रेन काफ़ी फायदेमंद हो सकती है. चेयर कार वाली इस ट्रेन में पैंट्री कार कार की भी सुविधा होगी और सर्दियों के दौरान ट्रेन के अंदर हीटर भी चलाया जाएगा जिसके लिए ट्रेन के आगे और पीछे खास कोच लगाए गए हैं. विस्टाडोम कोच होने के कारण इसका किराया कुछ अधिक रखा जाएगा.