Home राष्ट्रीय एम्स खोजेगा बिहार के चमकी बुखार का इलाज, बीमारी के सटीक कारणों...

एम्स खोजेगा बिहार के चमकी बुखार का इलाज, बीमारी के सटीक कारणों का लग जाएगा पता

66
0

बिहार में चमकी बुखार का प्रकोप कहा जा रहा है, उससे अबतक मुजफ्फरपुर में 146 बच्चों की मौत हो चुकी है। एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम (एईएस) यानी चमकी बुखार का कोई इलाज अबतक नहीं है। लेकिन अब दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान यानि एम्स (एम्स) इस बीमारी (सिंड्रोम) के पीछे के वास्तविक कारणों पर अध्ययन करने जा रहा है। आपको बता दें चमकी बुखार अबतक मअज्ञात श्रेणीफ के तहत सूचीबद्ध है।

एम्स में शुरू होेगा रिसर्च

अगले महीने एम्स में शुरू होने वाली इस रिसर्च को केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय और इंडिया इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस कंपनी लिमिटेड (आईआईएफसीएल) ने सीएसआर गतिविधि के हिस्से के रूप में वित्त पोषित किया है। सेंटर ऑफ एक्सीलेंस एंड एईएसवांस्ड रिसर्च फॉर चाइल्डहुड न्यूरोडेवलपमेंटल डिसऑर्डर, एम्स, इन तीव्र और उप-तीव्र एईएस सिंड्रोम के पीछे के कारणों का पता लगाने के लिए रिसर्च की देखरेख करेगा। इस अध्ययन में क्रोनिक एन्सेफलाइटिस/ एन्सेफलाइटिस सिंड्रोम जो 1 महीने से 18 साल की उम्र तक के बच्चों को प्रभावित करता है, उसपर ध्यान केंद्रित होगा।

इस बीमारी की वजह से वहां मृत्यु दर बढ़ती जा रही 
 एम्स के पीडियाट्रिक्स विभाग की प्रमुख प्रोफेसर शेफाली गुलाटी ने कहा, महमें एईएस(एईएस) के मामलों का इलाज बीमारी के बाद करना होगा, हर साल इस बीमारी की वजह से वहां मृत्यु दर बढ़ती जा रही है। यह अध्ययन हमें इस बीमारी के पीछे के सटीक कारण जानने में मदद करेगा।फ उन्होंने कहा,फ अध्ययन महत्वपूर्ण है क्योंकि एईएस के साथ एम्स आने वाले मरीज न केवल दिल्ली या बिहार से हैं, बल्कि सार्क क्षेत्र भी शामिल है। इस रिसर्च में, डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया, दाद, जापानी बी एन्सेफलाइटिस, मेनिन्जाइटिस, ई कोलाई, एच इन्फ्लूएंजा, निमोनिया जैसे वायरस का अध्ययन किया जाएगा।

लीची के कारण मौतें 
उन्होंने कहा, एईएस के मामलों को लीची से जोड़ा जा सकता है, एईएस के कारण जो बच्चे प्रभावित हो रहे हैं, वे ज्यादातर कुपोषित हैं। लीची बीनने वाले बच्चे खेत में जाते हैं और बिना पके फल खाते हैं। बिना पकी लीची में ऐसे टॉक्सिन होते हैं, जो ब्लड शुगर को बहुत कम कर सकते हैं। उनमें ग्लाइकोजन रिजर्व नहीं होता है। गर्म मौसम से लीची में पानी की कमी हो जाती है।फ

अब तक नहीं खोजा जा सका है इलाज 
बिहार में इस साल एईएस के कारण अबतक 146 बच्चों की मौत हो चुकी है, जो 1993 के बाद सबसे ज्यादा है।
यह दुर्भाग्य है कि तमाम कोशिशों और रिसर्च के बाद भी ऐसी कोई दवाई नहीं बनाई जा सकी जिससे पीड़ित रोगियों का इलाज हो सके। यहां तक कि अभी तक इस बीमारी के पीछे के वायरस की भी पहचान नहीं हो सकी है। बिहार के मुजफ्फरपुर और उसके आसपास के इलाकों में मई महीने में यह बीमारी बच्चों में हर साल हो जाती है। यह मई से शुरू होकर जुलाई के महीने तक चलती है। उसके बाद यह अपने आप खत्म हो जाती है। बरसात के बाद अचानक यह बीमारी कैसे खत्म हो जाती है ? इसको लेकर भी सवाल है। वैज्ञानिकों ने एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम पर काफी रिसर्च किया लेकिन जो कुछ भी नतीजे सामने आए हैं, वो कुछ नहीं बता पा रहे हैं।