Home लाइफस्टाइल आप भी बढ़ाना चाहती हैं बालों की ग्रोथ को तो अपनाना होगा...

आप भी बढ़ाना चाहती हैं बालों की ग्रोथ को तो अपनाना होगा यह जादुई नुस्खा जो है हर घर में मौजूद

87
0

बालों को ले कर आज हर कोई लड़की इतना परेशान है की क्या कहा जाये । यदि हम गौर करें तो आज यह परेशानी न सिर्फ लड़कियों बल्कि लड़कों में भी होती है बालों को ले कर आज हर कोई लड़की इतना परेशान है की क्या कहा जाये । यदि हम गौर करें तो आज यह परेशानी न सिर्फ लड़कियों बल्कि लड़कों में भी होती है । जिस तरह का आज वातावरण हो चला है उसकी कारण लोग खुश कम और तनाव में ज्यादा हैं और इतना ही नही आज का बढ़ता प्रदूषण भी इनमें से एक कारण है जो की बालों को खराब जर रहा हैं । उनकी ग्रोथ को रोक रहा है तो कभी उनको टूटने पर मजबूर कर रहा है ।

ऐसे में हर लड़की अपने बालों को लेकर काफी परेशान सी है । आज हम आपको उन्हीं बालों की देखरेख करने का बहुत ही आसान और बहुत ही शानदार उपाय बताने जा रहे हैं । यह उपाय हर घर में मौजूद है, और बहुत ही सस्ता और टिकाऊ भी है । आइये जानते हैं क्या है वह उपाय जो हमारे बालों की ग्रोथ को बढ़ा देगा ।

चावल का पानी यानी राइस वॉटर जिसे आम बोलचाल की भाषा में माड़ भी कहा जाता है, कार्बोहाइड्रेट से भरपूर होने की वजह से न सिर्फ हमारी सेहत के लिए फायदेमंद है बल्कि हमारी स्किन और बालों के लिए भी कई तरह से लाभदायक है। चावल के पानी में ढेर सारे विटमिन्स और मिनरल्स होते हैं। साथ ही फेरुलिक ऐसिड की वजह से यह ऐंटीऑक्सिडेंट से भी भरपूर होता है ।

शैंपू करने के बाद चावल के पानी से बालों को धोएं। इसके लिए चावल के पानी को बालों पर डालें, स्कैल्प में मसाज करें और कुछ देर बाद साफ पानी से बालों को धो लें। इसे सप्ताह में 1 या 2 बार इस्तेमाल करें। बेहतर नतीजों के लिए आप चाहें तो इसे बालों में लगाकर 10 से 15 मिनट के लिए छोड़ दें और उसके बाद साफ पानी से बाल धोएं।