Home छत्तीसगढ़ सीएम बघेल ने धमतरी जिले के हंचलपुर में लगाई चौपाल

सीएम बघेल ने धमतरी जिले के हंचलपुर में लगाई चौपाल

282
0

प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज धमतरी जिले के कुरुद विकासखंड के ग्राम पंचायत हंचलपुर पहुंचे। यहां के ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आत्मीय स्वागत किया। यहां सीएम ने राज्य सरकार की सुराजी गांव योजना के तहत 940 मवेशियों के लिए 9 एकड़ में बनाए गए आदर्श गोठान का लोकार्पण किया। यहां मुख्यमंत्री ने बरगद का पौधा रोपा। इसके बाद  सीएम भूपेश बघेल ने नीम के पेड़ के नीचे चौपाल लगाई।

सीएम ने स्व सहायता समूह की महिलाओं से चर्चा कर गोमूत्र, गोबर, नीम आदि से निर्मित कीटनाशक और जैविक खाद की जानकारी ली। सीएम को बताया गया कि नरवा संरक्षण हेतु गोठान के नजदीक देमार नाला में करीब 50 लाख की लागत से स्टाप डैम बनाया गया है। गांव में पशुओं के लिए पीने के पानी के साथ ही निस्तारी और सिंचाई के लिए अब पानी मिल सकेगा।