Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ : बिल्डरों को प्लाट व मकान बेचने से पहले करना होगा...

छत्तीसगढ़ : बिल्डरों को प्लाट व मकान बेचने से पहले करना होगा पौधारोपण, नहीं तो होगी कार्रवाई : प्रमोद दुबे

44
0

रायपुर नगर निगम के महापौर प्रमोद दुबे ने अफसरों से कहा कि रायपुर में पर्यावरण बचाने व दुरूस्त करने के लिए मकान बनाने वालों को पहले पेड़ लगाना होगा। इसके बाद ही मकान का नक्शा पास होगा। राजधानी रायपुर में देखा जा रहा है कि दिनों दिन पर्यावरण कम होने लगी है और इससे शहर में प्रदूषण हो रही है साथ ही पानी की कमी भी होने लगी है। पौधारोपण करने से जनता को कई फायदें होंगे। महापौर प्रमोद दुबे ने यह भी कहा कि बिल्डरों को प्लाट व मकान फ्लैट बेचने से पहले पौधारोपण किया जाना है नहीं तो बिल्डरों पर कड़ी कार्रवाई होगी।

महापौर प्रमोद दुबे ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बिल्डरों द्वारा बनाए गए अपार्टमेंट और भवनों की भी जांच करें बिल्डरों को निर्माण की स्वीकृति इसी शर्त पर दी जाती है कि वे संबंधित जगहों पर निर्धारित मात्रा में पेड़ लगाएं। अब इसकी जांच भी की जाएगी। मापदण्ड अनुरूप यदि पेड़ नहीं लगाए गए तो पहले उन्हें चेतावनी दी जाएगी। इसके बाद जुर्माना भी किया जाएगा। उन्होंने नागरिकों से अनुरोध किया कि भवन निर्माण से पहले आगामी बरसात के मद्देनजर अपनी भूखण्ड में पेड़ लगाएं।