Home छत्तीसगढ़ ‘फानी तूफान’ : मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, छत्तीसगढ़ के कुछ...

‘फानी तूफान’ : मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में चल सकती है आंधी

43
0

चक्रवाती तूफान फान का असर शनिवारो को भी छत्तीसगढ़ पर दिख सकता है. मौसम विभाग की मानें तो सूबे के कई इलाकों में फानी की वजह से तेज आंधी-तूफान हो सकती है. फानी को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है. मौसम विभाग की मानें तो कुछ इलाकों में बिजली गिरने की भी संभवनाएं है. फानी के कारण कुछ जिलों में बारिश भी हो सकती है. मौसम वैज्ञानिक पीएल देवांगन का कहना है कि फानी तूफान अपने साथ नमी लेकर आया था, जिसका प्रभाव अभी भी छत्तीसगढ़ पर है. इस वजह से तापमान में तीन से चार डिग्री की कमी आई थी. वहीं मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र के इलाकों में लू चल रही है. ये गर्म हवाएं अभी छत्तीसगढ़ की तरफ आ रही है. इस लिहाज से मंगलवार या बुधवार तक प्रदेश में लू चलने की संभावनाएं बन रही है. अभी तापमान में मिला-जुला असर है, लेकिन रविवार तक तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है.

मौसम वैज्ञानिक पीएल देवांगन का कहना है कि फानी तूफान बंगाल तक पहुंच गया है. फिलहाल ये तूफान थोड़ा कमजोर हो गया है. अब ये तूफान और कमजोर होता जाएगा. छत्तीसगढ़ की इस तूफान का प्रभाव लगभग खत्म हो गया है लेकिन फिर भी इस तूफान के कारण शनिवार शाम तक छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है. वहीं कुछ इलाकों में 50 किलो प्रति घंटे या उससे अधिक की गति से हवाएं चल सकती है. बता दें कि शुक्रवार शाम को राजधानी रायपुर में फानी तूफान का असर देखने को मिला था. रायपुर सहित राज्य के कई जिलों में तेज आंधी की वजह से काफी नुकसान हुआ था.