Home धर्म - ज्योतिष कटेंगे सभी संकट, हनुमान जयंती पर राशि के अनुसार लगाए हनुमान जी...

कटेंगे सभी संकट, हनुमान जयंती पर राशि के अनुसार लगाए हनुमान जी को इन वस्तुओं का भोग

82
0

हनुमान जंयती को लेकर हनुमान जी के भक्तों ने तैयारी पूरी कर ली है। इसके साथ ही हनुमान जी को प्रसन्न करने से लिए भक्त तरह तरह के उपाय करेंगे जिससे हनुमान कृपा हमेशा के लिए उन पर बनी रहें। इन उपायों के साथ अगर हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए राशि के अनुसार भोग चढाते हैं तो हनुमान जी की विशेष कृपा मिलेगी।आज हम इस लेख में हनुमान जयंती के दिन पूजा को फलदायी बनाने के लिए राशि के अनुसार हनुमानजी के पूजन व भोग के बारे मे बता रहें हैं।

मेष राशि

इस राशि के लोगो को एकमुखी हनुमंत कवच का पाठ करना चाहिए व बूंदी का भोग लगाकर उसे गरीब बच्चों में बांटें।

वृषभ राशि

इस राशि के लोगो को रामचरितमानस के सुंदर-कांड का पाठ करना चाहिए व हनुमान जी को मीठा रोट चढ़ाकर बंदरों को खिलाएं।

मिथुन राशि

इस राशि के लोगो को रामचरितमानस के अरण्य-कांड का पाठ करना चाहिए व हनुमान जी को पान का भोग लगाकर गाय को खिलाएं।

कर्क राशि

इस राशि के लोगो को पंचमुखी हनुमंत कवच का पाठ करना चाहिए व पीले फूल चढ़ाकर जल में प्रवाहित करें।

सिंह राशि

इस राशि के लोगो को रामचरितमानस के बाल-कांड का पाठ करना चाहिए व गुड़ की रोटी चढ़ाकर गरीब को खिलाएं।

कन्या राशि

इस राशि के लोगो को रामचरितमानस के लंका-कांड का पाठ करें व हनुमान मंदिर में शुद्ध घी के 6 दीपक जलाने चाहिए।

तुला राशि

इस राशि के लोगो को रामचरितमानस के बाल-कांड का पाठ करना चाहिए व हनुमानजी को खीर का भोग लगाकर गरीब बच्चों में बांटें।

वृश्चिक राशि

इस राशि के लोगो को हनुमान अष्टक का पाठ करना चाहिए व हनुमानजी पर गुड़ वाले चावल चढ़ाकर गाय को खिलाना चाहिए।

धनु राशि

इस राशि के लोगो को रामचरितमानस के अयोध्या-कांड का पाठ कर हनुमानजी पर शहद चढ़ाकर प्रसाद रूप ग्रहण करें।

मकर राशि

इस राशि के लोगो को रामचरितमानस के किष्किंधा-कांड का पाठ करे व हनुमानजी पर मसूर चढ़ाकर मछलियों को खिलाएं।

कुंभ राशि

इस राशि के लोगो को रामचरितमानस के उत्तर-कांड का पाठ कर हनुमानजी को मीठी रोटियां चढ़ाकर भैसों को खिलाएं।

मीन राशि

इस राशि के लोगो को हनुमंत बाहुक का पाठ करें व हनुमानजी के मंदिर में लाल रंग की ध्वजा या पताका चढ़ाएं।