Home छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव 2019: विधानसभा चुनाव के बाद अस्तित्व तलाश रही है अजीत...

लोकसभा चुनाव 2019: विधानसभा चुनाव के बाद अस्तित्व तलाश रही है अजीत जोगी की पार्टी

78
0

लोकसभा चुनाव के समय पूर्व मुख्यमंत्री अजीज जोगी की पार्टी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे का चुनावी मैदान छोड़ना, उसके लिए भारी पड़ता जा रहा है. धीरे-धीरे जोगी की पार्टी से कार्यकर्ता भी उनका साथ छोड़ना शुरू कर दिए हैं. पार्टी के कार्यकर्ताओं की संख्या सिकुड़ने लगी है. पार्टी से छोटे पदाधिकारी से लेकर बड़े पदाधिकारी तक छोड़कर कांग्रेस का दामन थाम रहे हैं. कोरबा, मुंगेली, राजनांदगांव, दुर्ग सहित अन्य स्थानों से बीते एक महीने में करीब सैकड़ों कार्यकर्ता पार्टी छोड़ चुके हैं.

बिलासपुर संभाग से पूर्व विधायक सियाराम कौशिक, कोर कमेटी के नीतिन भंसाली, अब्दुल हमीद हयात, सीमा कौशिक जैसे अजीत जोगी के करीबी माने जाने वाले नेताओं ने भी पार्टी का साथ छोड़ दिया है. जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी का कहना है कि पार्टी छोड़कर जाने वाले वही लोग हैं जो हमारे साथ संघर्ष नहीं करना चाह रहे हैं.

अजीत जोगी की पार्टी को छोड़कर जाने वाले लोगों की संख्या विधानसभा चुनाव के बाद तेजी से बढ़ रही है. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास का कहना है कि अब अजीत जोगी की पार्टी का अस्तित्व ही खतरे में दिख रहा है और बहुत तेजी से जोगी कांग्रेस पार्टी खत्म होने की कगार पर आ खड़ी हुई है. वहीं कांग्रेस के प्रवक्ता विकास तिवारी का कहना है कि अजीत जोगी की पार्टी को भाजपा की बी टीम बता रही है.