Home छत्तीसगढ़ रायपुर : दूषित पानी पीने से 22 लोगों की हालत नाजुक

रायपुर : दूषित पानी पीने से 22 लोगों की हालत नाजुक

52
0

रायपुर। पुरई गांव में दूषित पानी पीने से 22 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुरई गांव में दूषित पानी की सप्लाई होने के चलते 22 लोग डायरिया से पीड़ित हो गए हैं। पीड़ितों का इलाज उतई स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। बता दें कि पुरई गांव में रहने वाले 22 लोग डायरिया की चपेट में आ गए हैं। डायरिया प्रभावितों को उतई के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। वहीं कुछ निजी चिकित्सालय में और कुछ का दुर्ग जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। दुर्ग ग्रामीण विधायक व प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने उचित निगरानी बरतने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। सभी डायरिया प्रभावितों को उल्टी, दस्त और चक्कर आने की शिकायत है। इधर, घटना की जानकारी लेते हुए स्थानीय विधायक व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने डॉक्टरों से कहा कि मरीजों का हरसंभव ईलाज किया जाए ताकि जल्द-जल्द स्वस्थ्य हो सकें। 

ये हैं प्रभावित

पार्वती रिगरी 32 वर्ष, लोभ 10 वर्ष, सम्राट 10 वर्ष, कमला 36 वर्ष, राज 7 वर्ष, ज्योतिका 50 वर्ष, ईश्वरी 18 वर्ष, सरस्वती 25 वर्ष, भुनेश्वरी 45 वर्ष, किर्ती 33 वर्ष, दुर्गेश्वरी 27 वर्ष, सावित्री 36 वर्ष, नवझा 14 वर्ष, लता 22 वर्ष, टिकेश्वरी ओझा 11 वर्ष, लक्ष्मी 17 वर्ष,  त्रिसनि 27 वर्ष, राकेश 14 वर्ष, झड़िराम 38 वर्ष, क्रांति 40 वर्ष, देवती 35 वर्ष शामिल हैं।