Home छत्तीसगढ़ कोरबा : गर्मी के चलते स्कूलों के समय में किया गया बदलाव

कोरबा : गर्मी के चलते स्कूलों के समय में किया गया बदलाव

51
0

 गर्मी की बढ़ती तपिश को देखते हुए शिक्षा विभाग ने जिले में स्कूल के समय में परिवर्तन कर दिया है। 1 अप्रैल से सभी सरकारी व निजी स्कूल में कक्षाएं सुबह 7.30 से 11.30 बजे तक चलेगी। जिन कक्षाओं की परीक्षा हो चुकी है, उसके छात्र-छात्राओं को माह अप्रैल तक शिक्षकों की ओर से नये सत्र के लिए तैयारी कराई जाएगी। 1 मई से 16 जून तक ग्रीष्म अवकाश रहेगा। 17 जून रविवार होने की वजह से इस बार सत्र की शुरूआत 18 जून से होगी। तापमान में लगातार हो रही बढ़त स्कूली छात्र-छात्राओं के लिए परेशानी का सबब साबित होने लगा है। प्राथमिक व मिडिल स्कूल की परीक्षाएं अभी शुरू नहीं हुई है। शिक्षा विभाग अप्रैल के प्रथम सप्ताह से परीक्षा शुरू करने का निर्देश दिया है। इस बीच 1 अप्रैल से स्कूल के समय में परिवर्तन करने का निर्णय लिया गया है। निर्देश सरकारी के अलाव निजी स्कलों के लिए भी लागू किया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी सतीश पांडेय ने बताया कि जिन स्कूलों में दो पालियों में स्कूल संचालित की जाती है, वे छात्र-हित में ध्यान रखते हुए स्कूल का संचालन करेंगे। समय परिवर्तन से छात्रों को राहत मिलेगी।

हाई व हायर सेकेंडरी कक्षा की परीक्षाएं हो चुकी है। समय में परिवर्तन किए जाने शिक्षक मूल्यांकन के अलावा स्कूल में भी समय दे सकेंगे। शिक्षा के स्तर को बेहतर बनाने के लिए माना जा रहा है कि शिक्षा सत्र का समापन 30 अप्रैल को होगी। इस बीच शिक्षा के अधिकार के तहत दाखिले की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।

इसके अलावा 1 मई से 16 जून तक स्कूलों में मध्यान्ह भोजन बंद रहेगा। शाला सुरक्षा की जिम्मेदारी प्रबंध समिति को आगामी सत्र शुरूआत होने प्रत्येक स्कूलों की सुरक्षा शाला प्रबंध समिति के हवाले रहेगी। इस आशय की जानकारी देते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया अक्सर देखा जाता है ग्रीष्म अवकाश के दौरान स्कूलों को भगवान भरोसे छोड़ दिया जाता हैं। सत्र की शुरूआत के समय अव्यवस्था और तोड़फोड़ की स्थिति के अलावा स्कूल आसामाजिक तत्वों का डेरा न बने, इसके लिए स्कूल प्रमुख का दायित्व बनता है कि स्कूल की सुरक्षा की जिम्मेदारी शाला प्रबंध समिति को दें।

जिला शिक्षा अधिकारी सतीश पांडेय ने बताया कि एक अप्रैल से सभी स्कूलों में सुबह 7.30 बजे से स्कूल लगेगी। सरकारी के अलावा निजी स्कूलों में नियम पालन के लिए निर्देश जारी किया गया है। ग्रीष्म अवकाश 1 मई से 16 जून तक होगी। अप्रैल माह में छात्रों को आगामी सत्र की तैयारी की जानकारी दी जाएगी।