Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ : 500 संदिग्ध लोगों से पूछताछ, राजधानी पुलिस ने चलाया चेकिंग...

छत्तीसगढ़ : 500 संदिग्ध लोगों से पूछताछ, राजधानी पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान

63
0

रायपुर। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर राजधानी पुलिस अलर्ट हो गई। शहर के आउटर में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में स्थित बीएसयूपी कॉलोनियों में अभियान चलाकर चेकिंग की गई। इस दौरान करीब 500 सदिग्ध लोगों से पुलिस कड़ाई से पूछताछ कर रही है। वही मकान मालिकों को हिदायत दी गई कि किरायदारों की सूची थाने में नहीं दोगे तो मकान मालिक के खिलाफ जुर्म दर्ज किया जाएगा।

बता दें कि पुलिस के टीम ने अभियान के दौरान के आरडीए कॉलोनी टिकरापारा, बीएसयूपी कॉलोनी मठपुरैना, बीएसयूपी कॉलोनी पुरानी बस्ती, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, हीरापुर, बीएसयूपी कॉलोनी कबीर नगर, गाजी नगर कॉलोनी एवं शिवानंद नगर खमतराई, नई बीएसयूपी कॉलोनी, दलदल सिवनी एवं हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी सड्डू , हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी सेजबहार में की गई आकस्मिक चेकिंग की गई। जिसमें 100 से अधिक संदिग्धों को तस्दीक के लिए लाया गया था। रेड की कार्यवाही में निगरानी बदमाश, गुण्डा बदमाश, चाकूबाज एवं स्थाई वारंटी भी दबोचे गये। थानो में सभी संदिग्ध लोगों का डाटा तैयार किया जा रहा है। वही पुलिस को बिना सूचना दिये किराये पर मकान देने वाले मकान मालिकों के खिलाफ भी कार्रवाई की जायेगी। संदिग्धों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here