लोकसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। पूर्व डीजी राजीव श्रीवास्तव, सेवानिवृत आईएएस आरसी सिन्हा समेत 16 लोगों ने बीजेपी का दामन छोड़ दिया है। सभी लोगों ने पार्टी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी को पत्र लिखकर अपना त्याग पत्र सौंपा है। यह उल्लेखनीय है कि इन सभी नेताओं ने छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव-2018 से ठीक पहले ही भाजपा का दामन थामा था। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने इन सभी को पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाया था। विधानसभा में कांग्रेस की बड़ी जीत के बाद इन नेताओं ने हवा का रूख देखते हुए अब भाजपा का दामन छोड़ दिया है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विक्रम उसेंडी को लिखे पत्र में यह नहीं बताया गया है कि वे कांग्रेस या अन्य किसी पार्टी की सदस्यता ले रहे हैं। पत्र में लिखा गया है, अपरिहार्य कारणों से हम भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र देते हैं। पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने वाले सभी लोग राज्य में अलग-अलग सेवाओं से जुड़े रहे हैं और सेवानिवृत हैं। इस्तीफा देने वाले लोगों में राज्य के सेवानिवृत डीजी राजीव श्रीवास्तव, सेवानिवृत आईएएस आर सी सिन्हा, सेवानिवृत आईपीएस एन के एस ठाकुर, आकाशवाणी दूरदर्शन के पूर्व अतिरिक्त महानिदेशक विमल चंद गुप्ता, एनटीपीसी के पूर्व महाप्रबंधक एच के धागमवार, पूर्व वन अधिकारी आर के तिवारी, पूर्व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बंशीलाल कुर्रे, सेवानिवृत पूर्व सहायक पुलिस महानिरीक्षक पुलिस अधीक्षक आर के शर्मा, भोजेंद्र उइके, प्रदीप मिश्रा, शमशीर खान, अजीत चौबे, सेवानिवृति पुलिस अधिकारी व इतिहास शोधकर्ता डा. हेमू यदू, संगीत के शिक्षक रहे घनश्याम शर्मा, होम्योपैथिक मनोचिकित्सक डा. नीता शर्मा और सेवानिवृत जेल अधिकारी सुभाष वर्मा के नाम शामिल हैं। हालांकि पार्टी में इनकी सक्रियता ना के बराबर रही है।