रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार के सुशासन तिहार का तीसरा चरण जारी है. इस विशेष अभियान में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय अलग-अलग जिलों में औचक निरीक्षण पर पहुंच रहे हैं. इस दौरान वे लोगों से योजनाओं का फीडबैक ले रहे हैं. सीएम साय शुक्रवार सुबह 10 बजे वे औचक निरीक्षण के लिए रवाना होंगे. “सुशासन तिहार” के तहत चौपाल लगाकर वे लोगों की समस्याएं सुन रहे हैं और उनके त्वरित निराकरण के लिए सरकार की ओर से पहल की जा रही है. इस अभियान में लोगों से आवेदन लिए जा रहे हैं ताकि शासन की योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचे।