रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में आज सुबह 11.30 बजे कैबिनेट बैठक रखी गई है. अटल नगर नवा रायपुर स्थित मंत्रालय (महानदी भवन ) में होने वाली इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर फैसला लिया जाएगा. इससे पहले हुई साय कैबिनेट की बैठक में मंत्री परिषद ने नौकरी से बर्खास्त बीएड सहायक शिक्षकों का समायोजन करने का बड़ा फैसला लिया था. बता दें कि सहायक शिक्षक अपने समायोजन को लेकर लंबे वक्त से आंदोलनरत थे. साय सरकार के समायोजन के फैसले पर उन्होंने सीएम विष्णु देव साय का आभार जताया था।