इसके बाद करिगांव में पीपल के पेड़ के नीचे मुख्यमंत्री की चौपाल लगाई गई। जहां वे खाट पर बैठकर ग्रामीणों से बातचीत कर रहे हैं। संवाद के दौरान ग्रामीण भी अपनी बातें मुख्यमंत्री के समक्ष रख रहे हैं।
बता दें कि छत्तीसगढ़ सरकार के सुशासन तिहार का तीसरा चरण आज से शुरू हो गया है। यह विशेष अभियान 31 मई तक चलेगा, जिसके तहत मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय राज्यभर में आकस्मिक दौरे पर रहेंगे। सोमवार सुबह जानकारी सामने आई कि मुख्यमंत्री आज से किसी भी जिले में बिना पूर्व सूचना के पहुंच सकते हैं और वहां आमजन से सीधा संवाद करेंगे। वे समाधान शिविरों में शामिल होकर सरकार की योजनाओं पर लोगों से फीडबैक भी लेंगे।
मुख्यमंत्री के दौरे को गोपनीय रखा गया है। शीर्ष स्तर के अधिकारियों को छोड़कर किसी को भी उनके दौरे की जानकारी नहीं होगी। आज सुबह मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 11 बजे पुलिस परेड ग्राउंड से अपने दौरे के लिए रवाना होने पहुंचे थे, लेकिन उसी दौरान उनके हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आ गई। थोड़ी देर के इंतजार के बाद दूसरा हेलीकॉप्टर मंगवाया गया, जिसके बाद मुख्यमंत्री अपने आकस्मिक दौरे पर रवाना हुए।