कार्यक्रम के दौरान एसबीए एजुकेश सोसाइटी के चेयरमेन राजेश अग्रवाल, डायरेक्टर जीतेन्द्र नाहर, विश्वविद्यालय की प्रो चांसलर दिव्या अग्रवाल, चांसलर श्रीमान अभिषेक अग्रवाल, कुलपति डॉ टी रामाराव, महानिदेशक डॉ बी सी जैन, प्रति कुलपति डॉ सुमित श्रीवास्तव, कुलसचिव डॉ रुपाली चौधरी, समस्त प्राध्यापकगण, विश्वविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी, कर्मचारी, अभिभावक और बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे ।
वार्षिक उत्सव केवल मनोरंजन नहीं, यह जीवन जीने की, सहयोग करने की और आगे बढ़ने की शिक्षा है: चांसलर अभिषेक अग्रवाल
अपने स्वागत भट्टे उन्होंने कहा कि शैक्षणिक संस्थान केवल किताबों और परीक्षाओं तक सीमित नहीं होते बल्कि वह विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को प्राथमिकता देते हैं और वार्षिक उत्सव उस विकास की झलक प्रस्तुत करती है। उन्होंने बताया ऐसे आयोजन से विद्यार्थी आपस में परिचित होने के साथ – साथ एक दूसरे के भीतर छिपी प्रतिभा को पहचानते हैं और अपना दायरा भी बढ़ते हैं । उन्होंने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आपके यही नेटवर्क आपको स्टार्टअप की ओर भी प्रेरित करेंगे । आज इस मंच के माध्यम से बहुत से विद्यार्थी अपने कौशल और भीतर छुपे कला का प्रदर्शन कर रहे हैं, जो रचनात्मकता और नए अवसर का सृजन करेगी । यह उत्सव केवल मनोरंजन का साधन मात्र नहीं है बल्कि यह आपसी सहयोग, निर्णय क्षमता और नेतृत्व के गुण भी विकसित करते हैं ।
बहुधर्मी, बहुभाषीय और बहुसंस्कृति का मिश्रण है उड़ान – 2025 : डॉ. प्रांजलि गनी वार्षिक उत्सव उड़ान – 2025 की कोर्डिनेटर डॉ. प्रांजलि गनी ने बताया कि इस बार कार्यक्रम की थीम रंगीलो भारत रखी गई। जिसमें सभी विद्यार्थियों ने मराठी, तेलगु सहित अन्य राज्यों के लोक कला को मंच पर उकेरा।रखी गई थी । इस अवसर पर 18 से अधिक डांस और 9 विद्यार्थियों द्वारा सिंगिंग प्रस्तुत किए गए । इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा अलग – अलग संस्कृतियों को मंच में एक साथ प्रस्तुत कर एक भारत – श्रेष्ठ भारत जैसे विकसित राष्ट्र की संकल्पना को जीवंत करने का प्रयास किया ।
राज्यपाल के हाथों मिला सम्मान, खिल उठे चहरे
वार्षिक उत्सव के अवसर पर वर्षभर पढाई और खेल में सर्वश्रेष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया । साथ ही विश्वविद्यालय के ऐसे कर्मचारी जो विगत कई वर्षों से अपनी सेवाएं दें रहे हैं उन्हें भी सम्मानित किया गया, जिनमें अभिषेक चावड़ा, सुभाष कन्नोजे, धीरज जैन, महेंद्र साहू, प्रेम साहू, मंजू कन्नोजे, विनोद सिंह, अशोक सिंह, ईश्वर साहू शामिल हैं ।
