रायपुर। बिलासपुर के कानन पेंडारी चिडिय़ाघर से एक दुखद खबर सामने आई है, जहां सफेद शेर ‘आकाश’ की सोमवार सुबह अचानक मौत हो गई। चिडिय़ाघर प्रबंधन के अनुसार, शेर की असमय मृत्यु का कारण कार्डियक अरेस्ट (दिल का दौरा) बताया गया है।
जू कीपर सुबह जब पिंजड़े की सफाई के लिए पहुंचा और शेर पर पानी डाला, तो उसने देखा कि आकाश में कोई हरकत नहीं हो रही है। तत्काल इसकी जानकारी अधिकारियों को दी गई, जिसके बाद वन्य प्राणी चिकित्सक डॉ. पीके चंदन मौके पर पहुंचे। जांच के बाद उन्होंने शेर को मृत घोषित किया। मृत्यु के कारणों की पुष्टि के लिए पोस्टमार्टम कराया गया, जिसमें हार्ट अटैक को ही मौत की वजह बताया गया। इसके बाद शेर का अंतिम संस्कार चिडिय़ाघर प्रबंधन की निगरानी में किया गया। सफेद शेर आकाश कानन पेंडारी जू का प्रमुख आकर्षण था और सैकड़ों पर्यटकों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र बना हुआ था। उसकी मौत से वन्यप्रेमियों में शोक की लहर है। आकाश की मौत के बाद चिडिय़ाघर में सफेद शेरों की संख्या फिर से तीन रह गई है। कुछ समय पहले ही ग्वालियर जू से एक सफेद शेर लाया गया था, जिससे संख्या चार हो गई थी। लेकिन अब आकाश की विदाई से यह संख्या घटकर फिर से तीन हो गई है।