रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज भी बस्तर दौरे पर रहेंगे. सीएम साय साढ़े 9 बजे से संभाग स्तरीय विभागीय समीक्षा बैठक लेंगे. वे दोपहर ढाई बजे रायपुर पहुंचेगे और बीटीआई ग्राउंड में आयोजित छग राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे. इसके बाद छग स्टेट इंडस्ट्रीयल डेवलपमेंट कारपोरेशन अध्यक्ष के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे. शाम 4 बजे दीनदयाल आडिटोरियम में आयोजित छग साहित्य अकादमी एवं छग टूरिजट बोर्ड के अध्यक्ष के शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करेंगे।