रायपुर। ट्रिपल इंजन की सरकार में व्याप्त अव्यवस्थाओं को लेकर रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने एक बार फिर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को पत्र लिखा है. उन्होंने बिगड़ती ट्रैफिक व्यवस्था और बढ़ते अपराधों को लेकर चिंता जाहिर की है. साथ ही पुलिस प्रशासन की नाकामी को रेखांकित करते हुए रिक्त पड़े 796 पुलिस पदों पर जल्द से जल्द भर्ती की मांग की है।