रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज नवा रायपुर में देश की प्रसिद्ध सेमी कंडक्टर निर्माता कंपनी पॉलीमैटेक इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड के प्लांट की आधारशिला रखेंगे. पॉलीमेटेक इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड छत्तीसगढ़ में पहला सेमीकंडक्टर चिप प्लांट स्थापित करने की शुरुआत करेगी. 1100 करोड़ रुपए की लागत से यह प्लांट बनेगा, जहां गैलियम नाइट्रेट सेमीकंडक्टर चिप का उत्पादन होगा. प्लांट में बनकर तैयार होने वाले चिप 5G और 6G इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए उपयोगी होगा।
बता दें कि मुख्यमंत्री इस अवसर पर झरिया अल्काइन वाटर बाटलिंग प्लांट का शुभारंभ करेंगे. मुख्यमंत्री नवा रायपुर में निर्मित कॉमर्शियल टावर में आईटी कंपनियों को फर्निश्ड स्पेस का आबंटन करने के साथ ही नवा रायपुर में सार्वजनिक ई-ऑटो परिवहन सेवा की भी शुरूआत करेंगे।