रायपुर। छत्तीसगढ़ के उद्योग मंत्री लखन देवांगन बेंगलुरु में आयोजित होने वाले इन्वेस्टर्स कनेक्ट कार्यक्रम में शामिल होंगे। वे आज शाम 6:50 बजे रायपुर एयरपोर्ट से बेंगलुरु के लिए रवाना होंगे। इस कार्यक्रम के दौरान मंत्री देवांगन छत्तीसगढ़ के आईटी सेक्टर में निवेश के लिए उद्योगपतियों से आग्रह करेंगे। गौरतलब है कि हाल ही में मुंबई में हुए इन्वेस्टर्स कनेक्ट कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ को 6,000 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए थे। बेंगलुरु के इस आयोजन से भी राज्य को बड़े निवेश की उम्मीद है।