Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र का आज 17वां दिन

छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र का आज 17वां दिन

19
0

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र का आज 17वां दिन है, जहां कई महत्वपूर्ण विधेयक और संकल्प सदन में पेश किए जाएंगे. सदन में साय सरकार लोकतंत्र सेनानी सम्मान विधेयक लाएगी, जिस पर चर्चा होगी. प्रश्नकाल के दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और मंत्री टंकराम वर्मा अपने-अपने विभागों से जुड़े सवालों के जवाब देंगे. साथ ही डिप्टी सीएम अरुण साव और सीएम विष्णुदेव साय विभिन्न पत्रों को सदन पटल पर रखेंगे. सदन में आज 75 ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लगाए गए हैं, जिन पर सदस्यों द्वारा चर्चा की जाएगी. शासकीय विधि विषयक कार्य में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, डिप्टी सीएम विजय शर्मा, मंत्री ओपी चौधरी, लखन देवांगन और केदार कश्यप चर्चा करेंगे. इसके साथ ही सदन में आज चार अशासकीय संकल्प पेश किए जाएंगे. ये संकल्प विधायक अजय चंद्राकर, रिकेश सेन और धर्मजीत सिंह द्वारा लाए जाएंगे।